दीक्षा जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर

Shares

दीक्षा जयंती पर निशुल्क चिकित्सा शिविर

जैन दिवाकरी उपाध्याय डॉ गौतम मुनि महाराज की दीक्षा जयंती पान स्टील्स प्रांगण में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, 540 परिवार हुवे लाभान्वित

मंदसौर। जैन दिवाकरी उपाध्याय प्रवर डॉक्टर गौतम मुनि मासा की 49वीं दीक्षा जयंती के अवसर पर पान स्टील कंपनी द्वारा अनुयोग हॉस्पिटल एवम् रिसर्च सेंटर (मंदसौर, दलौदा) के डॉक्टर्स एवम् स्टॉप के सहयोग से रतलाम मंदसौर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवक्सर पर गुरु प्रताप गौतम मुनि सेवा संस्था के सचिव मनीष मारू ने बताया कि प्रदीप कीमती समाजसेवा में मनोभाव से लगे रहते है, उनके नेतृत्व में पान स्टील्स मालवा अंचल में अग्रणीय प्लाट के रूप में स्थापित हो रहा है, सेवा भाव के इस क्रम में उन्होंने गुरुदेव गौतम मुनि के प्रति भक्ति भाव रखते हुवे यह विशाल शिविर आयोजित करवाकर एक और पुण्य कार्य किया है।
अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के मेडिकल डायरेक्टर योगेंद्र कोठारी, जनरल सर्जन डॉक्टर स्नेहा रामटेकेकर की टीम द्वारा इस स्वास्थ्य शिविर में 540 कर्मचारी परिवारों एवम् ग्रामीण जनों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आधुनिक मशीनों किया गया तथा बल्ड आदि के सैंपल लेकर जांच की गई, जिसमे समय रहते कुछ मरीजों के शरीर  आ रही व्यांधी का पता चला उन्हें समुचित इलाज के साथ अनुयोग स्टॉप द्वारा समझाइश दी गई तथा उन्हें दिनचर्या के बारे में बताया गया।
डॉक्टर योगेंद्र कोठारी एवम् डॉक्टर अंजू कोठारी ने बताया कि पूज्य गुरुदेव गौतम मुनि जी की प्रेरणा से अनुयोग हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की इकाइयों द्वारा नीमच एवम मंदसौर जिले के नगर एवम् सुदूर ग्रामीण अंचलों में 100 स्वास्थ्य शिविर लगाने का लक्ष्य है, इस श्रखला में उक्त शिविर पान स्टील्स में आयोजित किया गया, जिसमें समाजसेवी प्रदीप कीमती एवम पान स्टील्स परिवार का योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में युवा समाज सेवी अंकित कीमती ने पान स्टील्स परिवार की ओर से डॉक्टर योगेंद्र कोठारी, डॉक्टर अंजू कोठारी, डॉक्टर स्नेहा, डॉक्टर अफजल, विवेक सांवत, शैलेंद्र, कुलदीप बन्ना एवम् अनुयोग परिवार का आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़े – सेन निकिता राठौर को मिलेगी स्वर्ण पदक की उपाधि

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment