न्यू कास्तकार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा किया गया निशुल्क साइकिल वितरण का आयोजन
मंदसौर ग्राम डिंगाव माली में न्यू कास्तकार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज निशुल्क साइकिल वितरण का आयोजन किया गया । इस मौके पर समाजसेवी विनय दुबेला एवं समाजसेवी हसीना बुआ की उपस्थिति में बच्चों को साइकिल वितरण की गई ।
न्यू कास्तकार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा डिंगाव माली ग्राम में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित करने से गांव के बच्चों और युवाओं को शिक्षा और रोज़गार के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। साइकिल से उन्हें स्कूल, कॉलेज, और अन्य जरूरी स्थानों तक पहुंचने में सहूलियत होगी, जिससे उनका समय और मेहनत दोनों बचेंगे। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करते हैं।
इस मौके पर समाजसेवी विनय दुबेला द्वारा वह उपस्थित बच्चों एवं आमजन को शिक्षा के महत्व और देश की मुख्य धारा से जुड़ने पर जोर दिया ।
समाजसेवी विनय दुबेला द्वारा शिक्षा के महत्व पर जोर देना और बच्चों एवं आमजन को देश की मुख्य धारा से जुड़ने की प्रेरणा देना वास्तव में एक महत्वपूर्ण संदेश है। शिक्षा ही वह साधन है जो समाज में बदलाव ला सकती है और लोगों को उनके सपनों को साकार करने का अवसर देती है। जब लोग मुख्य धारा से जुड़ते हैं, तो न सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उन्नति होती है, बल्कि पूरे समाज का विकास भी होता है। उनके इस प्रयास से बच्चों और युवाओं को एक नई दिशा मिल सकती है, जो उन्हें अपने भविष्य के लिए प्रेरित करेगा।
जिला अध्यक्ष पत्रकार शाहिद अजमेरी द्वारा बताया गया कि संगठन लगातार देशहित और समाज सेवा के कार्य में अपना दायित्व निभाते रहेगा ।
जिला अध्यक्ष पत्रकार शाहिद अजमेरी का यह बयान संगठन की प्रतिबद्धता और समर्पण को दर्शाता है।
उनके द्वारा बताया गया कि संगठन देशहित और समाज सेवा के कार्यों में अपना दायित्व निभाता रहेगा, संगठन समाज की भलाई के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। ऐसे नेतृत्व से समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकता है, और यह भी प्रेरित करता है कि सभी को एकजुट होकर समाज और देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। संगठन के ऐसे प्रयास समाज को बेहतर बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
कार्यक्रम में संस्था में अध्यक्ष पत्रकार शाहिद अजमेरी, उपाध्यक्ष पत्रकार अकरम अंसारी , कोषाध्यक्ष सागर सिंह ठाकुर, संयुक्त सचिव तरुण रतनावत,
सदस्य अमजद खान, भूरा खान, इब्राहिम भाई, गोपाल आंजना, ईश्वर आंजना, मोहम्मद भाई, अय्यूब भाई, अनवर भाई, फारूक भाई, निजाम शाह, नवाज़ शरीफ़, सिद्दकी भाई, आरिफ मंसूरी,
यूसुफ भाई ,मोहम्मद जिलानी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का आभार व्यक्त संगठन के कोषाध्यक्ष सागर सिंह ठाकुर द्वारा किया गया
ये भी पढ़े – विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी के गीतों को गुनगुना के दी श्रद्धांजलि