जनकपुर में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न
नीमच , शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा सोमवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर जनकपुर के आंगनवाड़ी एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास, कास, प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, अर्श गैस अम्लपित साइटीका, ह्दय प्रमेह, आदि बीमारियों की जांच कर, नि:शुल्क औषधियां वितरित की गई। शिविर में कुल 68 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया। इस मौके पर डॉ.नाथू सिंह मौर्य,डॉ.धीरज डावर, डॉ.विवेक शर्मा, श्री भगवान दास बैरागी, सहित आयुष कर्मियों एंव आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी ।
WhatsApp Group
Join Now