जीतू पटवारी के समर्थन में आए पुर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव… इमरती देवी को बताया बड़ी बहन… कहा अगर वह आहत हुई है तो पूरी पार्टी उनसे माफी मांगते है…
खंडवा – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बीजेपी नेत्री ‘इमरती देवी का रस खत्म’ होने वाले बयान को लेकर प्रदेश के राजनीति में हंगामा मचा हुआ है। इस दौरान पुर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का समर्थन करते हुए कहा कि उनका बयान तोड़ मरोड़ के पेश किया गया है । उनकी ऐसी को मंसा नही थी किसी को आहत करने की, इमरती देवी जी बहुत सीनियर नेता है, पहले वह कांग्रेस में ही थी, हमारी मंत्री थी, हमारी बड़ी बहन है। अगर वह आहत हुई है तो पूरी पार्टी उनसे माफी मांग थी है।
बता दें कि पुर्व केन्द्रीय मंत्री अरूण यादव कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन मे खंडवा दौरे पर पहुंचे थे जहां उन्होंने कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में कार्यकर्ताओं के साथ वन टू वन चर्चा की और चुनावी रणनीति बनाई।
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला के रिपोर्ट
ये भी पढ़े – गुमशुदा नाबालिग को पुलिस ने खोजा