25 फरवरी को पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन का जिला कांग्रेस कार्यालय पर किया जाएगा सम्मान

Shares

25 फरवरी को पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन का जिला कांग्रेस कार्यालय पर किया जाएगा सम्मान

मंदसौर – महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलते हुए कड़ी मेहनत से पूर्व सांसद व गांधीवादी नेता सुश्री मीनाक्षी नटराजन ने पूरे देश में कांग्रेस पार्टी में अपना एक अच्छा मुकाम हासिल किया है । सुश्री नटराजन ने छात्र राजनीति से शुरुआत कर पूरे संसदीय क्षेत्र में सक्रियता के साथ कार्य करने पर कांग्रेस पार्टी ने सन 2009 में मंदसौर संसदीय क्षेत्र से टिकिट दिया और वे सांसद चुनी गई । पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पूरे देश में पंचायती राज संगठन को मजबूत किया । वही केंद्र में कांग्रेस की सरकार ना होते हुए भी सुश्री नटराजन ने कई राज्यों में कांग्रेस पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए सक्रिय रही, जिसके फल स्वरुप अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी ने उन्हें तेलंगाना राज्य का प्रभारी बनाया । जो मंदसौर संसदीय क्षेत्र के लिए अत्यंत ही गौरव की बात है ।

जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा तेलंगाना राज्य की प्रभारी बनाए जाने पर पूर्व सांसद सुश्री मीनाक्षी नटराजन का स्वागत, सम्मान समारोह जिला कांग्रेस कार्यालय पर 25 फरवरी 2025 मंगलवार को दोपहर 12:15 बजे किया जाएगा । स्वागत सम्मान समारोह के बाद सुश्री नटराजन जिला कांग्रेस कार्यालय पर ही कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत चर्चा भी करेगी ।

इस स्वागत,सम्मान समारोह मे अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओ के पधारने की अपील मंदसौर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे श्री दिलीप सिंह गुर्जर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन, पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा,सुभाष कुमार सोजतिया ,पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल, श्रीमती पुष्पा भारती पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे महेंद्र सिंह गुर्जर,राकेश पाटीदार, परशुराम सिसोदिया आदि ने की हे । इस अवसर पर इस स्वागत सम्मान समारोह में कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठजन,प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारीगण, जिला कांग्रेस के पदाधिकारीगण, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण, मोर्चा संगठन के अध्यक्षगण, मंडलम, सेक्टर के अध्यक्षगण, पार्षदगण व पूर्व पाषर्दगण व समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। 

ये भी पढ़े – जय भवानी जय शिवाजी की गूंज के साथ धुमधाम से मनाई गई छत्रपति शिवाजी महाराज की जयन्ति

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment