वन विभाग ने रात 3 बजे गांव खडावदा से पकडा मगरमच्छ

Shares

वन विभाग ने रात 3 बजे गांव खडावदा से पकडा मगरमच्छ

मनासा तहसील क्षेत्र के गांव खडावदा में एक बाडे में मगरमच्छ घुस आया।मगरमच्छ को देखकर ग्रामीण घबरा गए। जिसकी सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यु टीम आधी रात को खडावदा पहुची।टीम ने एक घंटा रेस्क्यु कर 90 किलो वजनी और 8 फिट लंबे मगरमच्छ को पकडा।
गांव खडावदा के चरणसिंह ने वन विभाग को सूचना दी कि गांव के रमेश जाट के घर के पास बाडे में मगरमच्छ है। वन विभाग एसडीओ आर. आर. परमार ने रेस्क्यु टीम गठित कर गांव भेजी। टीम ने रात 3 बजे मगरमच्छ को पकडने के लिए रेस्क्यु ष्शुरू किया। रात को अंधेरा होने के कारण मगरमच्छ को पकडने में भारी दिक्कतो का सामना टीम को करना पडा। टीम ने एक घंटे के रेस्क्यु के बाद मगरमच्छ को पकडा। जिसे गांधीसागर डेम में सुरक्षित छोडा। रेस्क्यु टीम में नवलसिंह महेश पाटीदार, बीट प्रभारी वाहन चालक प्रेमसिंह गौड ष्शामिल थे।

ये भी पढ़े – बांग्लादेश में अल्प संख्यकों पर हो रहे अमानवीय अत्याचारों के खिलाफ मातृ शक्ति संगठन ने राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment