खाद्य सुरक्षा दल ने की संस्थाओं की जांच खाद्य पदार्थों के 10 नमूने लेकर जांच के लिए भेजें

Shares

खाद्य सुरक्षा दल ने की संस्थाओं की जांच खाद्य पदार्थों के 10 नमूने लेकर जांच के लिए भेजें

नीमच – आगामी त्यौहारों को देखते हुए कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने रविवार को नीमच शहर मैं विभिन्न संस्थानों ,दुकानों की जांच कर खाद्य सामग्री के नमूने लिए । खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री यशवंत कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को खाद्य सुरक्षा दल द्वारा जैन दुग्धालय तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा बर्फी , गोपी मिष्ठान भंडार तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा बर्फी ,गरीबी सेव एंड स्वीट्स तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा पेड़ा ,जगदीश मिष्ठान भंडार से एक नमूना मावा पेड़ा , गंगाराम हलवाई तिलक मार्ग नीमच से एक नमूना मावा,अन्नपूर्णा भोग तिलक मार्ग से एक नमूना रसगुल्ला ,मोहन मिष्ठान काटजू मार्केट से दो नमूने एक मावा व एक मलाई बर्फी , वृंदावन स्वीट्स विजय टाकिज चौराहा से एक नमूना मावा , इस तरह कुल 10 नमूने जाँच हेतु लिए गए ।जिनको जाँच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल व इन्दौर जाँच हेतु भेजे जायेंगे , जाँच रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़े – नीमच के झुग्गी बस्ती क्षेत्र में बहनों ने विधायक श्री परिहार की कलाई पर बांधे रक्षा सूत्र

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment