खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही, तीन संस्थाओं से लिये सेम्पल
मंदसौर। जिला कलेक्टर के निदेशार्नुसार खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा मंदसौर जिले के ग्राम नाहरगढ़ में खाद्य संस्थानों का निरीक्षण करते हुए
तीन संस्थाओंं से सेम्पल जब्त किये गये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते कलेक्टर के निर्देश पर दिनांक 27 मई मंगलवार को राकेश स्वीट्स एवं रेस्टोरेन्ट नाहरगढ़ से थम्सअप कोल्ड्रींक, स्प्राईट, श्रीराम रेस्टोरेन्ट नाहरगढ़ से लस्सी और श्रीकृष्णा दूध डेयरी से दूध के नमुने लिये गये। जो जांच वास्ते राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये । जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेंगी। सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेन्ट संचालकों को उचित साफ – सफाई के साथ व्यवसाय करने के निर्देश दिये गये। आगे भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।
ये भी पढ़े – मल्हारगढ़ प्रशासन ने 78 लाख की भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाया