जिला क्षय केंद्र में निक्षय मित्र बनकर मरीजों को दिए फूड बास्केट
खण्डवा – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत के निर्देशन में 100 दिवसीय निक्षय अभियान आयोजित किया जा रहा है। निक्षय मित्र बनकर जिला पब्लिक नर्सिंग अधिकारी श्रीमति अनिता शुक्ला ने शुक्रवार को जिला क्षय केंद्र, जिला चिकित्सालय में टी.बी. के 4 मरीजों को फूड बास्केट दिए। जिला क्षय अधिकारी डॉ. शक्तिसिंह राठौड़ ने बताया कि भारत को 2025 तक टी.बी. मुक्त देश बनाना है, जिसके लिए सरकार द्वारा कई योजनाए बनाई गई है। जिनमें निक्षय मित्र की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि निक्षय मित्र वह व्यक्ति, संस्था या संगठन होते है जो टी.बी. रोगियों के लिए पोषण, स्वास्थ्य देखभाल और आर्थिक सहायता प्रदान करते है। इस पहल के माध्यम से निक्षय मित्र उन टी.बी. रोगियों को फूड बॉक्स, पोषक तत्वों से भरपूर खाना और अन्य आवश्यक सामग्री मुहैया कराते हैं, ताकि उनका इलाज बेहतर तरीकें से हो सके और वे पूरी तरह स्वस्थ हो सकें। यह अभियान टी.बी. को समाप्त करने के प्रयासों को तेज करने में मदद करता है और समाज के विभिन्न वर्गों को इस उद्देश्य से जोड़ता है।
ये भी पढ़े – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा इंदौर संभाग के विकास कार्यों की समीक्षा