राज्य भर में किसान सम्मानित, जिले के 800 किसानों को मिला किसान सम्मेलन में लाभ

राज्य भर में किसान सम्मानित, जिले के 800 किसानों को मिला किसान सम्मेलन में लाभ

राजस्थान

Shares

राज्य भर में किसान सम्मानित, जिले के 800 किसानों को मिला किसान सम्मेलन में लाभ

प्रतापगढ़ -राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी श्रृंखला में शुक्रवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि नारायण सिंह प्रबंध निदेशक राजफैड राजस्थान सरकार रहे। मुख्य अतिथि सिंह द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मैदान में लगाई गई जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। सिंह ने दिलचिस्पी लेते हुए हर विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण करने के साथ-साथ जिले में चलाई जा रही राज्य सरकार की योजनाओं व उनसे लाभान्वित हो रहे लोगो की सम्पूर्ण जानकारी भी ली। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान नारायण सिंह जिला कलक्टर एवं अन्य उच्च अधिकारियों ने जनजाती क्षेत्रिय विकास विभाग द्वारा प्रदर्शनी में सुसज्जित ग्रामीण कुटिया में आदिवासी तौर तरिके देखे और पारम्परिक ढ़ग से बनाई गई मक्की की रोटी एवं चने की चटनी का आनंद लिया। प्रदर्शनी अवलोकन के पश्चात महाविद्यालय ऑडिटोरिय में माननीय मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में अजमेर में हो रहे किसान सम्मेलन को वीसी के माध्यम से जोड़ा गया। कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद एपीसी कॉलेज के क्रिन्जल ग्रुप, आदर्श सरस्वती विद्यालय और पेरेडाईज विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लोक नृत्य, नाटिका प्रदर्शन व अन्य विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। इस किसान सम्मेलन में जिले के 20 किसान व उनके परिजनों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत लगभग 58 लाख रूपये की प्रशासनिक स्वीकृतियों के पत्र प्रदान किए गए। साथ ही इस सम्मेलन में जिले के 780 किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लगभग 80 लाख रूपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की गई। इस अवसर पर सभी उपस्थित किसान व उनके परिवारों में एक खुशी की लहर थी। कार्यक्रम में जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम, उपखण्ड अधिकारी मणिलाल तीरगर, कृषि विस्तार जिला परिषद के संयुक्त निदेशक बंशीधर मीणा, जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न गांवों से कृषक उपस्थित रहे। मंच का संचालन कुशलतापूर्वक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डॉ. टी.आर. आमेटा द्वारा किया गया।

ALSO READ -  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी व महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी के आश्वासन के बाद सरपंचों ने अपना आंदोलन आगे बढ़ाया

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – पंचायत समिति, प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत दो दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *