अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला कार्यकारिणी का हुआ विस्तार !
राजू खराड़ी बने रतलाम जिला संयोजक कार्यकताओं में दिखी खुशी की लहर….चंद्रशेखर जायसवार
जावरा – अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के द्वारा वर्ष 2026 की प्रथम बैठक का आयोजन आज दिनांक 02/ जनवरी / 26 को सीता राम बाग जावरा में रतलाम जिला कि कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर संपन्न हुई जिसमें सर्वप्रथम अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के वर्तमान जिला महामंत्री राजू खराड़ी के नेतृत्व में संगठन साथीयों द्वारा मंचासीन पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राधूसिंह भाभर, राष्ट्रीय मंत्री भैरुलाल खदेड़ा व नीमच जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार को सनातनी धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा गले में डाल स्वागत किया स्वागत सत्कार के बाद सभी पदाधिकारियों ने भारतीय मजदूर संघ कि कार्यप्रणाली गतिविधियों से अवगत कराते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जिसमें अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष राधूसिंह भाभर ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ देश के कई राज्यों में सक्रियता के साथ कार्य करते हुए निरंतर श्रमिक मजदूरों के हितों के लिए कार्यरत रहता है !
इसी कड़ी में नीमच जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार ने भी बताया कि भारतीय मजदूर संघ एक अनुशासनात्मक संगठन होने के
साथ – साथ मजदूर हितैषी संगठन है जो कि अंतिम पंक्ति से लेकर उच्च पंक्ति तक बैठे सभी व्यक्तियों को साधकर मनका के मोती कि तरह एक माला में पिरोकर रखते हुए कार्यकताओं को सम्मान की दृष्टि से निरंतर उच्चाईयो की ओर अग्रसर करता है भारतीय मजदूर संघ एक जनहितैषी संगठन है जो कि बिना किसी भेदभाव के जमीनी स्तर पर देश के कई राज्यों में कार्य करता है ओर हम सभी संगठन के उच्च पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में संगठन को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं !
संगठन के राष्ट्रीय मंत्री भैरुलाल खदेड़ा ने भारत माता कि जय, भारतीय मजदूर संघ अमर रहे,कोन बनाता हिंदुस्तान भारत का मजदूर किसान, देश के हित में करेंगे काम काम कै लेगें पुरे दाम के जयघोष के साथ अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ द्वारा वर्ष 2024 में रतलाम जिला में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन कि पुस्तिका वितरण कर आगामी समय में मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय अधिवेशन पर भी प्रकाश डाल संगठन द्वारा किए जा रहे निरंतर जनहितैषी कार्यों की सराहना करते सभी महिलाएं पुरुष कार्यकताओं को भी केसरिया दुपट्टा पहना सम्मानित किया गया !
अंत में नव नियुक्त जिला संयोजक राजू खराड़ी ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को साधु वाद देते हुए कार्यक्रम बैठक का आभार व्यक्त किया !
बैठक में अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राघूसिंह भाभर,राष्ट्रीय मंत्री भैरुलाल खदेड़ा,नीमच जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार,जिला संयोजक दुर्गा शंकर दशाणा (पार्षद) नीमच, रतलाम जिला संयोजक राजू खराड़ी, पूर्व जिला अध्यक्ष कालू सिंह भाभर, जावरा तहसील अध्यक्ष दशरथ मालवीय समाजसेवी समरथ मालवीय, रामदयाल पाटीदार, भरतलाल,रजनीश,गोलू,बबलू, विजय, शंकरलाल, रामलाल, विशाल,कारुलाल, मांगीलाल, विजय,सुनिल, विनोद, लोकेन्द्रसिंह, सुरेश,राजू,किशन, कांतिलाल, दिलीप, शंकर, राकेश,बबली, अनीता, तुलसीबाई, प्रियांशी एवं कई पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं महिला मातु शक्तियां उपस्थित रहीं !

