एक्जिअमं एकेडमी हा.से.विद्यालय में मनाया गया ग्रीन-डे, पौधे लगाकर सुरक्षा का लिया संकल्प

एक्जिअमं एकेडमी हा.से.विद्यालय में मनाया गया ग्रीन-डे, पौधे लगाकर सुरक्षा का लिया संकल्प

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

एक्जिअमं एकेडमी हा.से.विद्यालय में मनाया गया ग्रीन-डे, पौधे लगाकर सुरक्षा का लिया संकल्प

सरवानिया महाराज :- नगर के नीमच सिंगोली रोड़ पर स्थित एक्जिअमं एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों ने मनाया ग्रीन डे। जिसमें सभी बच्चों ने हरे रंग के कपड़े पहनकर पर्यावरण को बचाए रखने का संकल्प लिया। बच्चों ने तरह-तरह के पेड़ का रूप धारण करके उनके बारे में कविता के माध्यम से बताया। तत्पश्चात सभी बच्चो ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया एवं विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर उनकी देखभाल के साथ उनको बड़ा करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर विद्यालय में अनेक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें अंब्रेला डेकोरेशन में बच्चो द्वारा रैली निकाल कर हरियाली का बहुत ही अच्छा सन्देश दिया। वही निबंध प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं में फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान विद्यालय की संचालिका श्रीमती मनीषा बंबोरिया ने बच्चों को ग्रीन डे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते कुछ दशक से पेड़ पौधों की बड़े पैमाने पर कटाई की जा रही है जिससे हमारे वातारण पर इसका बहुत प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इस तरह से अगर पेड़ पौधे की कटाई चलती रही तो हमें बहुत बड़े त्रासदी से गुजरना होगा. इसलिए यह हम सब की जिम्मेदारी है कि हम अपने वातावरण को हरा भरा बना के रखे। कार्यक्रम की इंचार्ज शिक्षिका हंसा राठौर व वन्दना मेंम ने बच्चों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने पौधारोपण करने के महत्व को बताया। साथ ही प्रकृति का दोहन कर रहे प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करने को कहा। स्कूल में ग्रीन डे मनाने का यही उद्देश्य है कि हम सभी धरती को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे और अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे। इस दौरान पूरा स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

ALSO READ -  पितु दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने नेत्रहीन से कराया वृक्षारोपण !

ये भी पढ़े – आदर्श शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल सिंगोली में तुलसी जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *