तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में आए दिन ममलेश्वर मंदिर मार्ग पर लगता है जाम

Shares

तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में आए दिन ममलेश्वर मंदिर मार्ग पर लगता है जाम

जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए पुलिस ने बदली ट्रैफिक व्यवस्था।

दंडी आश्रम तिराहा से प्रसादालय की ओर चार पहिया वाहनों का निकाला गया।

तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के साथ ही जाम की स्थिति भी निर्मित होती रहती है इसी के तहत ममलेश्वर मंदिर मार्ग पर भी आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से चार पहिया वाहन चालक कहीं भी गाड़ी पार्क कर देते थे जिससे मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति निर्मित होती है शनिवार रविवार एवं पर्वों पर ट्रैफिक बढ़ जाता है जिसके तहत स्थानीय पुलिस ने जिला प्रशासन के निर्देशन में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया।
रविवार को बड़ी संख्या में निजी वाहन टेंपो एवं अन्य बड़े वाहनों को दंडि आश्रम तिराहा से ओंकार प्रसादालय की ओर डायवर्सन किया गया।
जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों एवं श्रद्धालुओं को आज बड़ा सुकून महसूस हुआ। क्योंकि हर रोज यहां जाम की स्थिति निर्मित होने से आवा गमन ठप हो जाता था।
वही दूसरी और लंबे जाम पर भी प्रशासन को नियंत्रित करने में मदद मिली।
बता दे की गजानंद संस्थान मार्ग की लंबी चौड़ी सड़क होने के बावजूद बिना रोक-टोक आने जाने वाले यहां पर चार पहिया वाहन चालकों के प्रवेश के चलते जाम की स्थिति निर्मित होती रहती हैं।
मांधाता थाना प्रभारी अनोक सिंह सिंधिया ने बताया कि ओंकारेश्वर में ज्यादातर टैक्सी चालक मनमाने ढंग से नगर मे कहीं भी अपना वाहन खड़ा कर देते हैं। जिससे यहां की व्यवस्था बिगड़ती है। अनेक निजी वाहन चालक अपने वाहनों को पार्किंग में खड़े ना करते हुए मुख्य मार्गों पर ही खड़े कर देते हैं। कुछ दिन पहले ही टेंपो चालकों के साथ बैठक कर समझाएं दी गई है।
ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ओंकारेश्वर से मिश्रीलाल कोहरे

ये भी पढ़े – खंडवा में दादा जी के मंदिर निर्माण कराने हेतु थापना ग्राम वासियों ने ग्राम पंचायत थापना के सरपंच प्रेम सिंह डाबर को दिया ज्ञापन।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment