एडिफाई शिशुवन विद्यालय बना मंदसौर का पहला एस.ओ.एफ. लेवल 2 ओलंपियाड परीक्षा केंद्र
मंदसौर – पहली बार, मंदसौर में एस.ओ.एफ. (SOF) लेवल 2 ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन हुआ, जिसमें नीमच और मंदसौर जिलों के 134 मेधावी विद्यार्थियों ने भाग लिया। एडिफाई शिशुवन विद्यालय इस प्रतिष्ठित परीक्षा का केंद्र बना, जहां परीक्षा तीन विषयों में तीन अलग-अलग सत्रों में सफलतापूर्वक आयोजित की गई।
एस.ओ.एफ. ओलंपियाड एक प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता है, जो विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता और शैक्षिक उत्कृष्टता को परखने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा विभिन्न विषयों में छात्रों के गहन ज्ञान और उनकी प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को बढ़ाने का अवसर प्रदान करती है। इसमें उन्हीं विद्यार्थियों ने भाग लिया, जिन्होंने लेवल 1 परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था।
*विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. आदित्य कुमार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “यह हमारे लिए गौरव की बात है कि एडिफाई शिशुवन विद्यालय इस प्रतिष्ठित परीक्षा का केंद्र बना।*
यह आयोजन मंदसौर के शैक्षिक विकास और विद्यार्थियों की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”
ये भी पढ़े – मां भवानी गरबा मंडल चौक में रोपा होली का डंडा