सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ मंदसौर का दिवाली मिलन समारोह भव्यता और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ मंदसौर का दिवाली मिलन समारोह भव्यता और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

मंदसौर

Shares

सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ मंदसौर का दिवाली मिलन समारोह भव्यता और हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

मंदसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित दिवाली मिलन समारोह अत्यंत उत्साह, उमंग और सौहार्द के वातावरण में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। समाज की महिलाओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपनी संस्कृति, परंपराओं और एकता का अद्भुत प्रदर्शन किया। पूरे आयोजन में उल्लास, गरिमा और सकारात्मक ऊर्जा का मनोहारी माहौल बना रहा।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में

नगर पालिका अध्यक्ष रमा देवी जी गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता जी चावला, एवं सोनाली जी जैन अपनी गरिमामयी उपस्थिति के साथ कार्यक्रम की शोभा बढ़ाती रहीं।

इसके साथ ही सकल जैन समाज के अध्यक्ष श्री जय कुमार जी बड़जात्या भी इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए और उन्होंने महिला प्रकोष्ठ की सक्रियता एवं समाजसेवा की सराहना की। 

मंच पर अतिथियों के साथ सारिका बाकलीवाल, निधि गोधा, पुष्पा राका,रत्ना दोशी, नीलू गांधी, स्मिता कोठारी  अनीता धींग मचांसीन रहे।

 हाऊजी-मनीषा खिंदावत, पायल कोठारी, अलका जैन ने खिलाया । नीता चपलोत द्वारा ओपन अंताक्षरी करवाई गई।

 सभी ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियाँ से समारोह को और अधिक प्रभावशाली और स्मरणीय बनाया। आशा जी श्रीमाल ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। मंगलाचरण वर्षिता नाहर एवं शिल्पा मुरडिया द्वारा किया गया। इसके बाद आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मनोरंजक खेल, पारंपरिक गतिविधियों और संवाद सत्रों ने पूरे वातावरण को उत्साह, आनंद और रंगत से भर दिया। महिला प्रकोष्ठ की टीमवर्क, अनुशासन और उत्साह पूरे आयोजन में प्रशंसनीय रहा। 

ALSO READ -  जय जय श्रीराम के जयकारे के साथ उद्योगपति बालाजी मंदिर पर चढाई ध्वजा

कार्यक्रम विशेष सहयोगी अलका जी सिपानी एवं गेम  प्रायोजक पुष्पा जैन व कुसुम पोरवाल रहे

महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सारिका बाकलीवाल ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा बताई और कहा कि जिस प्रकार प्रकोष्ठ निरन्तर  एक जुट होकर कार्य कर रहा है अनेकता में एकता हमारी परंपरा इसी परंपरा को कायम रखते हुए आज का दिवाली मिलन समारोह रखा गया इसी थीम पर आधरित कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर  निमाडी बनी रश्मि जेतावत और सपना जैन रहीं।

 द्वितीय स्थान पर राजस्थानी बनी भारती जैन और सरिता जैन रहीं साथ ही नन्हे बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से धार्मिक समा बाँध दिया 

समापन के अवसर पर महिला प्रकोष्ठ ने सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं उपस्थित समाजजनों के प्रति हृदयपूर्वक आभार व्यक्त किया। दिवाली मिलन समारोह ने समाज में नई ऊर्जा, उमंग और सौहार्द का सुंदर संदेश देते हुए सफलतापूर्वक अपनी गरिमामयी पूर्णाहुति प्राप्त की। अंत में आभार प्रकोष्ठ प्रवक्ता अनिता धींग ने दिया समस्त जानकारी अनिता धींग ने दी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *