पुलिस पेंशनर संघ मंदसौर के द्वारा दीपावली व ईद मिलादउन्मी मिलन समारोह आयोजित
पुलिस पेंशनर संघ मंदसौर के द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार के मुख्य अतिथि और बायो वृद्धि पेंशनर श्री शारदानंद पांडे जी की अध्यक्षता में होटल जजमान में दीपावली व ईद मिलादुन्नबी मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस पेंशनर संघ के प्रांतीय सचिव श्री राम रतन दुबे जी कार्यवाहक जिला अध्यक्ष श्री बृजेश कुमार दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री रहीम beg कोषाध्यक्ष श्री नाहर सिंह सिसोदिया वरिष्ठ सदस्य श्री इकबाल बेग मंदसौर मीडिया प्रभारी श्री शंभू सिंह चुंडावत श्री नरेंद्र सिंह भाटी श्री आरडी शर्मा श्री रघुनाथ सिंह चौहान एवं कन्हैयालाल जीआज संघ में नवागतशामिल हुए श्री मांगीलाल जी राठौड़ जिनको पुलिस पेंशनर्स संघ जिला मंदसौर में संगठन मंत्री बनाया गया है सभी का संगठन की ओर से फूल माला व दुपट्टा पहन कर स्वागत किया गया बड़े हर्षोल्लास
के साथ कार्यक्रम आयोजित हुआ सदस्य गणों ने गीत गजल पेश किया कार्यक्रम के पश्चात सहभोज का आनंद लिया सभी को एक दूसरे के द्वारा दीपावली व ईद मिलादुन्नबी की हार्दिक बधाइयां शुभकामनाएं दी गई और सभी के स्वास्थ्य की कामना की गई