वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ का संभाग स्तरीय श्रमिक संपर्क अभियान निरंतर जारी, संभाग
अध्यक्षभेरूलाल खदेड़ा
वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के द्वारा 1 से 15 दिसंबर तक चलायें जाने वाले श्रमिक संपर्क अभियान के अंतर्गत वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के संभाग अध्यक्ष भेरूलाल खदेड़ा के नेतृत्व में निरंतर श्रमिक संपर्क अभियान को निरंतर गति प्रदान करते हुए हर क्षेत्र हर जिले हर शहर में एवं ग्रामीण क्षेत्रों के आदिवासी और अन्य इलाकों में पहुंचकर युवा वर्ग के मजदूर श्रमिक साथियों से संपर्क साध श्रमिक संपर्क अभियान के मजदूर हितेषी पत्रक का वितरण कर श्रमिक क्या है और क्यों है के विषय में युवाओं को बताया कि आदिवासी पूर्णकाल से वनों का राजा रहा है और वनवासी के रूप में जाना जाता है इस देश को संवारने में आदिवासी श्रमिक का बहुत बड़ा बलिदान रहा है आदिवासी सामुदायिक अभियान के रूप में शोषित,पीड़ित,वंचित और अंतिम पंक्ति पर बैठे लोगों तक श्रमिक संपर्क अभियान के माध्यम से केंद्र सरकार की समस्त योजनाएं उन तक पहुंच पा रही है या नहीं और जिन जिन क्षेत्रों में शासन प्रशासन की योजनाएं नहीं पहुंच पा रही है उन सभी योजनाओं को श्रमिक संपर्क अभियान के माध्यम से वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ संबंध भारतीय मजदूर संघ उन सभी अंतिम पंक्तियों पर बैठे वनवासी,आदिवासीयों परिवारो को शासन प्रशासन से कैंप के माध्यम से लाभांवित करायेगा क्योंकि मजदूर लोगों से ही देश की ऊंचाई देखी जा रही है आज बड़े-बड़े उद्योग कारखाने मजदूर श्रमिकों की वजह से ही साकार रूप ले रहे हैं और श्रमिक मजदूर भाईयों की आवाज को भारतीय मजदूर संघ केंद्र सरकार के आदेश अनुसार धरातल पर ले जाने का कार्य चल रहा है और आज हम सभी भाई बहनों मात् शक्तियां को श्रमिक संपर्क अभियान के माध्यम से मजदूर श्रमिक के रूप में पहचाना जा रहा हैं और केंद्र सरकार की इसी तकनीक से देश का निर्माण साकार होता नजर आ रहा है जिसके लिए वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर महासंघ संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ देश के सभी श्रमिक भाई-बहन मात् शक्तियों को अपने श्रम के बल पर देश को आगे बढ़ाने ओर देश की नींव को मजबूत करने के लिए धन्यवाद और साधु करता है !
इस अवसर पर वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के संभाग अध्यक्ष भेरूलाल खदेड़ा (उज्जैन संभाग), प्रदेश उपाध्यक्ष मानसिंह मईड़ा, रामलाल, कारुलाल,सोनू, चंद्रेश, बालाराम, अमन सिंह, पुर्णसिंह,कचरुमल,राजा,आकाशदिप,गौविंदराम,विनोद, अनिल, धर्मेश,जितु, मुकेश सहित कई ग्रामीण युवाजन उपस्थित रहे !
ये भी पढ़े – कलेक्टर श्री चंद्रा ने किया भादवा माता में निर्माण कार्यों का निरीक्षण