संभागीय आयुक्त ने ली वीसी के माध्यम से बैठक, दिए निर्देश

संभागीय आयुक्त ने ली वीसी के माध्यम से बैठक, दिए निर्देश

राजस्थान

Shares

संभागीय आयुक्त ने ली वीसी के माध्यम से बैठक, दिए निर्देश

प्रतापगढ़,2 अगस्त। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के तीनों जिलों प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा के जिला कलक्टर व समस्त अधिकारियों के साथ में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संभागीय आयुक्त ने मानसून के मद्देनजर संबंधित तैयारी, जल प्लावन की स्थिति से निपटने की तैयारी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जल भराव की स्थिति में त्वरित प्रक्रिया के लिए तैयारियां रखें। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की पटवारी और ग्राम सेवक मुख्यवास न त्यागें। उन्होंने यह भी कहा कि संभावित जल प्लावन वाले संभावित स्थानों का चिन्हीकरण भी करवा लें, और दुर्घटना संभावित स्थान पर चेतावनी बोर्ड भी लगाएं।

जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने इस संबंध में जिले की तैयारी को लेकर संभागीय आयुक्त को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जिले में गोताखोरों की लिस्ट बनवाई जा चुकी है और इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा चुके है।

उन्होंने बताया कि उनकी सभी तैयारियां पूरी है पानी की निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए है। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को क्षतिग्रस्त पुलिया के पास में चेतावनी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण दास, अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनय पाठक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – सफाई कर्मचारी भर्ती को लेकर लगातार पांचवा दिन भी हड़ताल जारी

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *