मनासा में संभाग केसरी, वेट चेम्पीयन कुश्ती महादंगल में उमडा जनसैलाब

मनासा में संभाग केसरी, वेट चेम्पीयन कुश्ती महादंगल में उमडा जनसैलाब

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

मनासा में संभाग केसरी, वेट चेम्पीयन कुश्ती महादंगल में उमडा जनसैलाब

मनासा । इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ जिला संरक्षक नारायण सोमानी जावद, अध्यक्ष लाला भाई चौहान मनासा, सचिव उस्ताद घीसालाल भेरावत जावद, उपाध्यक्ष शंकर सुराह पहलवान बघाना, सहसचिव कमल पहलवान नीमच, कोषाध्यक्ष इमरान खान राजा भैया, अखाडा उस्ताद गुड्डु ग्वाला मनासा, पहलवान काना अहीर नीमच सहित जिला पदाधिकारियों ने बताया है कि इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ एवं श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला मनासा के तत्वावधान में कृषि उपज मंडी प्रांगण में मिट्टी के मैंदान में होने वाली कुश्ती का तीसरा दिवस पर कुश्ती महादंगल सायंकाल 4 बजे से प्रारम्भ हुआ। कुश्ती मुकाबला दुधिया रोशनी में चल रहा है। इस महादंगल में 40 से लेकर 65 किलो एवं उससे भी अधिक वेट के पहलवानो ने भाग लेकर अपना अपना दाव पैच दिखा रहे है। कुश्ती का मुकाबला देखने के लिए दूर-दराज के खेल प्रेमियों का जनसैलाब उमडा। इण्डियन स्टॉईल कुश्ती संघ जिला संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष लाला भाई चौहान, सचिव घीसालाल भेरावत उस्ताद, उपाध्यक्ष अर्जुन कहार कोषाध्यक्ष राजा भैया सहित जिला पदाधिकारियो ने विधायक प्रतिनिधि लल्लु मारू, नगर परिषद अध्यक्षा प्रतिनिधि अजय तिवारी, सुरेश मालपानी, इंदरमल पामेचा, श्याम सोनी, गोपाल सोडानी, नरेंद्र चंद्रावत, मनोहर चौधरी सहित मुख्यअतिथियो एवं उस्ताद मुबारिक पहलवान, प्रहलाद शर्मा, सिद्धु पहलवान, विनय बुंदेला सहित उस्तादो एवं पहलवानो का साफा बांधकर, दुपट्टा ओढाकर स्वागत सम्मान किया। कामेंट्री बाबु बजरंगी ने किया। मंच का संचालन हरगोविंद दीवान ने माना।

ये भी पढ़े – झांतला मैं,तेज आंधी से पेड़ बिजली पोल, मकान की दीवारें व चद्दर उड़े।

Shares
ALSO READ -  भगवान श्रीपशुपतिनाथ की धार्मिक नगरी मंदसौर शराब बंदी पर जन-जागरूकता कार्यक्रम
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *