प्रतापगढ़ में जिला स्तरीय जनजाति खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतापगढ़ में जिला स्तरीय जनजाति खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

राजस्थान

Shares

प्रतापगढ़ में जिला स्तरीय जनजाति खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

प्रतापगढ़, 20 नवम्बर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद जयपुर व जिला प्रशासन एवं जिला खेल कूद प्रशिक्षण केन्द्र प्रतापगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय जनजाति खेल कूद बालक/बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ आज खेल गांव मल्टीपरपज इण्डोर हॉल, प्रतापगढ़ में हुआ । इन खेलों में 16 वर्ष की उम्र तक के बालक / बालिका खिलाड़ी भाग ले रहे है।

प्रतियोगिता के उद्‌घाटन की मुख्य अतिथि जिला कलक्टर डॉ.अंजलि राजोरिया रही , समारोह की अध्यक्षता जिला पुलिस अधिक्षक विनित कुमार बंसल द्वारा की गई तथा विशिष्ठ अतिथि सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मनीष जैन रहे, समारोह में जिला खेल अधिकारी डॉ. हिमांशु राजोरा भी मौजूद रहे । अतिथियों का स्वागत जिला खेल अधिकारी डॉ हिमांशु राजोरा, बालक छात्रावास अधिक्षक इन्दरमाल मीणा एवं आवासीय विद्यालय अधिक्षक अम्बालाल मीणा ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर के किया ।

मुख्य अतिथि डॉ अंजलि राजोरिया ने भाग लेने वाले सभी खिलाड़ीयों को अपने खेलो को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रोत्साहीत किया , साथ ही उन्होंने अपने उद्घोषक में बताया की खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए राज्य सरकार ने सरकारी नौकरीयों में 2 प्रतिशत कोटा आरक्षित किया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला पुलिस अधीक्षक विनित कुमार बंसल ने जिला कलेक्टर से निवेदन किया की राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और राज्य स्तर पर जिले की विजेता टीमों को जिला स्तर पर सम्मानित किया जाए । जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. मनीष जैन ने खिलाड़ीयो को अपने लक्ष्य की और अग्रसर होने के लिए अनुशासन बनाये रखना को कहा जिससे वह राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर सके ।

ALSO READ -  प्रतापगढ़ प्रदेश की भजनलाल सरकार अपने संकल्प पत्र के एक-एक संकल्प को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा रही है कुमावत

इस अवसर पर डॉ हिमांशु राजोरा ने बताया कि कबड्डी, खो-खो, बालिबॉल, तिरंदाजी, बास्केटबॉल, हॉकी व एथलेटिक्स की प्रतियोगिताएं बालक व बालिका वर्ग में होगी तथा फूटबॉल का खेल केवल बालक वर्ग में आयोजित होगा ।‌

प्रतियोगिताओं के आरंभ के अवसर पर खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए कलेक्टर डॉ. राजोरिया ने खेल मैदान में गोला फेंका एवं तीरंदाजी करी , साथ ही उन्होंने खेलों में भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों से मुलाकात भी करी।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – संगठन पर्व 2024 के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी ने प्रतापगढ़ शहर में पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों को पार्टी का सक्रिय सदस्य बनाया।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *