प्रतापगढ़ 25 अप्रैल लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर गुरुवार को जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया और जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास ने अमलावद और प्रतापगढ़ में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान अधिकारी पुलिस के जवान उपस्थित रहे जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान मतदान दिवस के लिए की गई तैयारियों को जांचा और इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा की सभी प्रभावी तरीके से कार्य कर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की अक्षरश: पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मतदान दिवस पर मतदाता को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हे पेयजल छाया और शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास ने भी कानून व्यवस्था को लेकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और कहा की चुनाव निष्पक्ष पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में आयोजित करवाने की ईसीआई की मंशानुरूप कार्य करे।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – शहर में नहीं रुक रहा है अवैध शराब का कारोबार शहर की नामचीन कालोनियों में बिक रही हैं अवैध शराब