जिला कलक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण,
सफाई एवं पेयजल व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए: जिला कलक्टर,
प्रतापगढ़- जिला कलक्टर डॉ. अंजलि राजोरिया ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ पी दायमा को निर्देश दिये कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होवे साथ ही उन्होंने चिकित्सालय के शौचालयों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने के साथ निर्देश भी दिए उन्होंने पर्ची काउंटर स्वास्थ्य बीमा योजना काउंटर पर जाकर विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी ली साथ ही उन्होंने पीएमओ से दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी लेकर मरीजों को समय पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने दिशा निर्देश भी दिए
उन्होंने सामान्य ओपीडी में चिकित्सकों से मरीजों एवं व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा कर ओपीडी लैब में बायो मेडिकल वेस्ट के सम्बन्ध में निर्देश प्रदान किये उन्होंने संबंधित चिकित्सकों एवं अधिकारियों को टीबी बीमारी के उन्मूलन के लिए विस्तृत योजना बनाने के लिए निर्देशित किया जिला कलक्टर ने मरीजों एवं उनके परिजनों से बातचीत करते हुए चिकित्सालय की व्यवस्थाओं व वहां मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लिया उन्होंने बताया कि दवाइयां व जांचों की सुविधा यहीं मिल रही हैं। जिला कलक्टर ने ओपीडी और ओर्थोपेडिक्स फैमिली प्लानिंग वार्ड कैंसर वार्ड डायलिसिस वार्ड सहित अन्य वार्डों में जाकर चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने चिकित्सकीय उपकरणों के बारे में स्टाफ से जानकारी ली साथ ही उन्होंने दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने चिकित्सालय में मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त रखने शौचालयों की स्थिति अच्छी रखने एवं साफ-सफाई नियमित तौर पर करवाने के दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि पेयजल व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जावे इस दौरान डॉक्टर्स एवं चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिला कलेक्टर श्रीमति अंजलि राजोरिया ने किया पदभार ग्रहण