प्रतापगढ़ जिले के बारावरदा क्षेत्र में लंबे समय से ग्रामीणों की उठ रही मांग
बारावरदा क्षेत्र को देखते हुए सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दख द्वारा हीरा महादेव मंदिर के खुले बरामदे के निर्माण कार्य की स्वीकृति प्रदान की गई थी। स्वीकृति मिलते ही आज इस निर्माण कार्य का शुभारंभ कर दिया गया। बूजो गाँव स्थित हीरा महादेव के खुले बरामदे तथा बड़ीडोरी में शीतला माता मंदिर के निर्माण कार्य का शुभ मुहूर्त सरपंच ऊंकार लाल मीणा एवं सरपंच प्रतिनिधि द्वारा किया गया। ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर मंत्री गौतम कुमार दख के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सरपंच ऊंकार लाल मीणा ने कहा कि गांव के विकास कार्यों में सरकार लगातार सकारात्मक सहयोग दे रही है। निर्माण कार्य आरंभ होने पर गांव के वरिष्ठजनों पार्टी पदाधिकारियों व सभी उपस्थित ग्रामीणों ने सरपंच एवं जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से
जिला उपाध्यक्ष गणपत सुथार
महिपाल जैन मंडल मंत्री परमानन्द गुर्जर सरपंच प्रतिनिधि गेबीलाल मीणा बालूराम टांक बूथ अध्यक्ष कैलाश मीणा मुकेश गुर्जर केशुराम भगवान देवी लाल सहित अन्य ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
