जाट मे श्री तेजाजी महाराज के छ: दिवसीय खेल के समापन कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब,
मंदिर के पुजारी द्वारा खेल कार्यक्रम का समापन किया गया,
ग्राम जाट में तेजपाल नाट्य कला मंडल जाट द्वारा आयोजित लोक देवता श्री वीर तेजाजी महाराज के खेल का हुआ समापनi खेल के छह दिवसीय कार्यक्रम में ग्राम व जाट क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमी बंधुओं ने भाग लियाi खेल के समापन में पधारे मंदिर के पुजारी (सेवक ) श्री शंभू लाल जी मेवाड़ा, बाबूलाल जी प्रजापत, शौकीन जी प्रजापत, का समिति के सक्रिय सदस्य देवीलाल जी धाकड़, भूरा लाल जी माली, रतन लाल जी माली, द्वारा माला पहनाकर व साफा बंधा कर स्वागत किया गया इसी दौरान मंदिर के पुजारीयों ने खेल के सभी कलाकारों को पुरस्कार स्वरूप राशि भेंट कर सम्मानित किया गया व साथ ही ग्राम के युवा पत्रकार सत्यनारायण सुथार का पूरी समिति की तरफ से रमेश चंद्र जी धाकड़ ने माला पहनाकर व साफा बंदा कर सम्मानित किया गया i व साथ ही सभी साथी पत्रकारों का भी आभार व्यक्त किया गया व श्री वीर तेजाजी महाराज के खेल के सफलतम 13 वर्ष पूर्ण होने पर कलाकारों ने समिति प्रबंधक श्री शंभू लाल जी सोलंकी का माला बनाकर सम्मान किया गयाi
इसी दौरान श्री सोलंकी ने आभार व्यक्त करते हुएi अपने उद्बोधन में कहा कि आपने जो मुझे सम्मान दिया इसके लिए मैं आपका आभारी हूं वर्षों से होते और है इस खेल का श्रेय मुझे नहीं पूरे गांव वालों को व समिति के सदस्यों का है जिन्होंने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरी मेहनत और लगन व तन मन धन से सहयोग कर के हर् वर्ष से भी बेहतर करने का काम किया और इसे सफल बनायाi पूरे कार्यक्रम में मंच का संचालन गिरीश जी सोनी द्वारा किया गयाi
श्री तेजाजी महाराज के खेल में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा तेजाजी के जन्म से लेकर किन परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हुईi उनकी पूरी जीवन कथा का नाट्य रूपांतरण करके दिखाया गया जिसमें ग्राम के जाट क्षेत्र के सभी धर्म प्रेमियों ने भाग लिया मध्य रात्रि के दौरान श्री तेजाजी महाराज की झंडी को सभी ग्राम वासियों ने ढोल के साथ व तेजाजी महाराज व बाशक देव के जयकारे लगाते हुए भटवाड़ा मोहल्ला तेजाजी मंदिर पर ले जाया गया जहां पर पूजा आरती कर वह महाप्रसाद वितरण कर खेल का समापन किया गयाi
also read ~ भाजपा की युवा नेता श्री चारण का जन्मदिन धूमधाम से मनाया