अतिवृष्टि से झांतला क्षेत्र में कई किसानों की फसले होने लगी तबाह
शासन प्रशासन अनावरी करवाकर त्रस्त किसानों को राहत प्रदान करें ब्लॉक अध्यक्ष मनीष जैन
सिंगोली:- झातला तथा आसपास के क्षेत्र में अतिवृष्टि व लगातार हो रही बारिश के चलते क्षेत्र के कई किसानों के खेतों में पानी भर चुका है और कहीं किसानो की फसले तबाह हो चुकी है जिससे किसान हताश व परेशान है अत्यधिक बारिश से किसानो की मक्का सोयाबीन व मूंगफली की फसलों को भारी नुकसान हुआ है ऐसे में किसान हताश होकर बेबसी के आंसू बाह रहा है ऐसे में शासन प्रशासन को चाहिए कि राजस्व विभाग को अनावरी करवाकर रिपोर्ट तैयार करवाई जाए और जिन किसानों की फसले अतिवृष्टि की भेंट चढ़ चुकी है उन्हें उचित मुआवजा देकर उन्हें राहत प्रदान की जाए उक्त मांग ब्लॉक कांग्रेस सिंगोली अध्यक्ष मनीष जैन झांतला द्वारा की गई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष जैन नगर कांग्रेस अध्यक्ष मानक जैन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व जनपद प्रतिनिधि राजेश शर्मा आईटी सेल के मीडिया प्रभारी मानक धाकड़ , राहुल धाकड़, सोहन धाकड़,गोपाल सिंह राजपूत आदि कांग्रेस जनों ने किसानों के खेतों में पहुंचकर तबाह हो चुकी फसलों की जानकारी ली वह किसानो की पीड़ा सुनी और उनकी जायज मांग को सरकार तक पहुंचाने व उचित मुआवजा दिलवाने का प्रयास किए जाने का आश्वासन दिया अतिवृष्टि से झांतला महुपूरा मोलकि शेहनातलाई ,सलोदा ,मेंघपुरा चौहान ,पिपरवां आदि गांवो के किसानों ने अपनी पीड़ा कांग्रेस प्रतिनिधियों को बताई शासन प्रशासन को चाहिए कि प्राकृतिक आपदा से तबाह हो हुई फसलों का उचित मुआवजा देकर किसानों के जख्मों पर मरहम लगाने का कार्य संपादित करें
ये भी पढ़े – दया सबसे बड़ा धर्म-सौम्ययशा श्रीजी