स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी : श्रीमती चौपड़ा

Shares

स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में सभी नागरिकों का सहयोग जरूरी : श्रीमती चौपड़ा

नपाध्‍यक्ष ने कचरा फैलाने वालों के खिलाफ दिए सख्‍त कार्यवाही के निर्देश

सीएमओ व स्‍वास्‍थ्‍य सभापति की उपस्थिति में बैठक संपन्‍न

नीमच। आगामी स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण की तैयारियों के संबंध में नगरपालिका परिषद् नीमच की अध्‍यक्ष श्रीमती स्‍वाति-गौरव चौपड़ा ने सोमवार, 1 जुलाई को नगरपालिका कार्यालय स्थित नपाध्‍यक्ष कक्ष में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों की बैठक मुख्‍य नपा अधिकारी श्री महेन्‍द्र वशिष्‍ठ व स्‍वास्‍थ्‍य सभापति श्री धर्मेश पुरोहित की उपस्थिति में आहूत की। बैठक में नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने सड़क पर कचरा फेंकने वाले व्‍यवसाइयों व अन्‍य लोगों के खिलाफ सख्‍त चालानी कार्यवाही के निर्देश देते हुए चालानी कार्रवाई की लक्ष्‍यपूर्ति न होने पर नाराजगी जाहिर की व मुख्‍य नपाधिकारी को निर्देश दिए कि अगर आगे से लक्ष्‍य की पूर्ति नहीं होती है तो संबंधित के खिलाफ वेतन रोकने की कार्यवाही करें। श्रीमती चौपड़ा ने बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी से अस्‍थाई सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्‍त कि एवं जो कर्मचारी अधिकांश समय कार्य पर अनुपस्थित रहते हैं, ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही न होने पर फटकार लगाते हुए कठोर कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान दिए। श्रीमती चौपड़ा ने स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों से आगामी स्‍वच्‍छता सवेक्षण को लेकर अब तक की गई तैयारियों की जानकारी प्राप्‍त करने के साथ ही आवश्‍यक दिशानिर्देश भी दिए। श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में सभी नागरिकों का सहयोग भी जरूरी है, अत: स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण के प्रति नागरिकों को जागरूक कर उनका सहयोग प्राप्‍त करें। बैठक में कार्यालय अधीक्षक श्री कन्‍हैयालाल शर्मा, स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी श्री घनश्‍याम नागदा, स्‍वच्‍छता निरीक्षक श्री अशोक अहीर, श्री दिनेश टांक, श्री भेरूलाल अहीर व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के श्री शुभम उपाध्‍याय भी उपस्थित थे।
बैठक में नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने सभी अधिकारियों से कहा कि हम सभी का लक्ष्‍य स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में नीमच को अच्‍छी रेंक दिलाना होना चाहिए। हमारे पास सिर्फ 2 माह का समय है और हमें इन दो महिनों को चैलेंज के रूप में स्‍वीकार कर कार्य करना है और हर हाल में स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में नीमच की स्थिति को बेहतर बनाना है। बैठक के दौरान स्‍वच्‍छता निरीक्षकों ने स्‍वच्‍छता पर्यवेक्षकों का अपेक्षित सहयोग न मिलने की बात कही। इस पर श्रीमती चौपड़ा ने मुख्‍य नपा अधिकारी व स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्‍वच्‍छता निरीक्षकों से लापरवाह स्‍वच्‍छता पयर्वेक्षकों व कर्मचारियों के बारे में जानकारी लेकर उनके विरूद्ध कार्यवाही करें। श्रीमती चौपड़ा ने स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण के दौरान शहर में डस्‍टबिन लगाने, वॉल पेंटिंग सहित उन सभी गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्‍त की जिनके अंक सवच्‍छता सर्वेक्षण की रेंकिंग में महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखते है। श्रीमती चौपड़ा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बार हम स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में पिछड़े तो मैं स्‍वच्‍छता निरीक्षकों व दरोगाओं को बदलने में देर नहीं करूंगी।
पौधारोपण पर भी की चर्चा- बैठक में नपाध्‍यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने मुख्‍य नपा अधिकारी श्री वशिष्‍ठ से पौधारोपण अभियान पर भी चर्चा की और कहा कि वर्तमान में हमारा सबसे ज्‍यादा ध्‍यान स्‍वच्‍छता व पौधारोपण पर होना चाहिए। इस कार्य के लिए जिस भी सामग्री की आवश्‍यकता हो वह क्रय करें और जो भी कार्य आवश्‍यक हो उसे पूरा कर लक्ष्‍य की पूर्ति करें।

ये भी पढ़े – बार बार समझाईश के बाद भी नही हटाया दुकानों का सामन यातायात पुलिस एवं नगरपालिका टीम द्वारा सामान को किया जप्त

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment