प्रतापगढ़ के रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने बारिश के छींटों से भड़का विवाद, बाइक और कार चालकों में मारपीट व तोड़फोड़,वीडियो वायरल
प्रतापगढ़ शहर के बांसवाड़ा रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने सोमवार को शाम 5.30बजे के लगभग बारिश के दौरान कार और बाइक चालकों के बीच झगड़ा हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट और तोड़फोड़ में बदल गया। जानकारी के अनुसार शहर में दिनभर रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी था। इसी बीच एक कार चालक अपनी फैमिली के साथ पेट्रोल पंप की ओर जा रहा था। उसी समय पास से गुजर रहे दो बाइक सवार युवकों पर कार के गुजरने से सड़क पर जमा पानी के छींटे उड़े, जिससे वे भड़क उठे।
बाइक चालकों ने कार चालक को रोक लिया और कहासुनी शुरू हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर हाथापाई हो गई और गुस्साए युवकों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे विवाद की पूरी स्थिति स्पष्ट हो सके। फिलहाल मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इस विवाद का आज मंगलवार को सुबह 9 बजे सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया