प्रतापगढ़ जीले के विभिन्न विभागों के कंट्रोल रूम नंबर, पानी बिजली सहित अन्य समस्या होने पर करे इन नंबर पर कॉल

Shares

प्रतापगढ़ जीले के विभिन्न विभागों के कंट्रोल रूम नंबर

पानी बिजली सहित अन्य समस्या होने पर करे इन नंबर पर कॉल

प्रतापगढ़ – मई सर्व साधारण को सूचित किया जाता हैं पेयजल बिजली सहित विभिन्न प्रकार की सूचना लेने और समस्याओं को दर्ज करवाने के लिए जिला स्तरीय कंट्रोल रूम कार्यरत है साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा भी कंट्रोल रूम दूरभाष नंबर भी दिए गए है।

इसी क्रम में पुलिस से संपर्क करने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम व्हाट्सएप नंबर 9530436498 पर या दूरभाष नंबर 01478–222065 पर संपर्क किया जा सकता है साथ ही पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 को डायल कर भी संपर्क किया जा सकता है।

वहीं प्राकृतिक आपदा (आंधी-तूफान बाढ़ आकाशिय बिजली आगजनी इत्यादि) एवं दुर्घटना के दौरान बचाव एवं राहत पहुंचाये जाने हेतु जिला कलक्टर कार्यालय में जिला नियंत्रण कक्ष (24 x 7) संचालित है। किसी भी प्रकार कि घटना व दुर्घटना होने पर जिला नियंत्रण कक्ष के दुरभाष नम्बर 01478-222333 पर उपलब्ध कार्मिक को घटना का स्थान एवं अन्य सूचना देवें ताकि तत्काल बचाव एवं राहत कार्य संपादित किया जा सकें।

इसी तरह बिजली संबंधित सभी शिकायतों के लिए दूरभाष नंबर 01478–220023 या टोल फ्री नंबर 18001806565 पर संपर्क किया जा सकता है।

पेयजल व्यवस्था संबंधित शिकायत कन्ट्रोल रूम दूरभाष नम्बर 01478-222162 करवाई जा सकती है इस नंबर पर हैण्डपम्प मरम्मत पाईप लाईन लिकेज गन्दे पानी की शिकायत जल परिवहन की आवश्यकता और बुस्टर की शिकायत सहित अन्य पेयजल संबंधित शिकायत की जा सकती है स्वास्थ्य संबंधित जानकारी के लिए आमजन चिकित्सा विभाग हेल्पलाइन नंबर: 01478–222564 पर संपर्क कर सकते है। इसी प्रकार महिला हेल्पलाइन नंबर 1098 है।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – शहर के बस स्टैंड पर लगा जमावड़ा हेडपंप पर पानी की निकासी नहीं होने के कारण हेडपंप के पास ही इकट्ठा हो रहा है गंदा पानी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment