देवनारायण जन्मोत्सव शोभा यात्रा का किया कांग्रेस जन ने स्वागत 

Shares

देवनारायण जन्मोत्सव शोभा यात्रा का किया कांग्रेस जन ने स्वागत 

मंदसौर – भगवान देवनारायण जन्मोत्सव के उपलक्ष पर गुर्जर समाज का चल समारोह नगर में निकला जिसका स्वागत गांधी चौराहा पर सभी कांग्रेस जन ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया । इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक विपिन जैन ने चल समारोह में चल रहे रथ में विराजमान भगवान देवनारायण की तस्वीर पर पुष्पमाला व पुष्प अर्पित किए । इस अवसर पर श्री जैन ने सभी गुर्जर समाज के लोगों को देवनारायण जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी । 

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनजीत सिंह टुटेजा,जिला कांग्रेस पदाधिकारी में सर्वश्री कांतिलाल राठौर, शंभूलाल चौहान,आसिफ छिपा, लक्ष्मण मेघनानी, राजनारायण लाड,सुनील बसेर, सुदर्शन सिंह शक्तावत, कैलाश पाटोला,कैलाश मनवानी,जितेंद्र सोपरा,राजेश फरक्या ,ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा , सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा,ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष घनश्याम कुमावत,मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री दशरथ सिंह राठौड़ ,रमेश ब्रिजवानी ,अजय सोनी, साथ ही इस अवसर पर अमित छाबड़ा,रामप्रसाद वर्मा,श्याम साल्वी, शुभम जैन,शैलेंद्र मारोठिया,राकेश सेन,राजेश चौधरी,कमल नकुम,शैलेश माली,गगन माली,आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – विजय प्रीतेश ने बहाया पसीना, सतीश ने हासिल की विजय श्री

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment