मल्हारगढ़ मलिन बस्ती के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित,कांग्रेसनेताओ ने मौके पहुंचकर सुनी समस्याएं।

Shares

मल्हारगढ़ मलिन बस्ती के रहवासी मूलभूत सुविधाओं से वंचित,कांग्रेसनेताओ ने मौके पहुंचकर सुनी समस्याएं।

सीएमओ को बुलाकर सुनाई खरी खोटी दो दिन समस्या के निराकरण को कहा

मल्हारगढ़ । स्टेशन रोड स्थित मलिन बस्ती के रहवासी लंबे समय से मूलभूत सुविधाओं से वंचित है,कई बार नगर परिषद को समस्याओं को लेकर अवगत भी करवाया गया लेकिन कोई सुहवाई नही हुई।
मंगलवार को सूचना पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा के साथ कांग्रेस नेता विजेश मालेचा,जिला कांग्रेस के सचिव अरविंद सोनी,नागेश्वर चौहान,नगर कांग्रेस अध्यक्ष कोहिनूर मेव,कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भारती,पार्षद दिलीप तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस के उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया आदि दोपहर 12 बजे मलिन बस्ती पहुंचे ओर वहां के रहवासियों से चर्चा की रहवासियों ने बताया कि यहां हम नारकीय जीवन जीने को मजबूर है बारह महीने यहां पीने के पानी की समस्या बनी रहती है नलों में बहुत कम पानी आता है,नगर परिषद से कई शिकायत भी की किन्तु कोई ध्यान नही दिया गया।सफाई व्यवस्था यहां चौपट है कॉलोनी के पीछे गन्दगी से मच्छर पनप रहे है बीमारियां फैल रही है हम सभी रहवासी परेशान है।कचरा उठाने वाले भी कहते है कि मलिन बस्ती है हमारी मर्जी होगी जब आएंगे,कॉलोनी के सामने नगरपरिषद ने खाई खोद रखी है कम गहरी होने के कारण सारी पानी बस्ती के सामने इकठ्ठा होजाता है  ओर कीचड़ ही कीचड़ होजाता है जाने आने में काफी दिक्कत होती है।

कांग्रेसनेताओ ने सीएमओ को बुलाया मोके पर सुनाई खरी खोटी

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षा अनिल शर्मा,कांग्रेस नेता विजेश मालेचा ने सीएमओ राजेश जी गुप्ता,इंजीनियर भावेश गगरानी को मौके पर बुलाकर काफी खरी खोटी सुनाई व रहवासियों से रूबरू करवाया और उनकी समस्याओं को बताकर तत्काल निराकरण की भी मांग की कांग्रेस नेतागणों ने कहा कि यहां सभी गरीब एवं मजदूर वर्ग के व्यक्ति निवास करते है प्रत्येक खण्ड के सामने एक सार्वजनिक नल लगाया जाए,कालोनी के पीछे जल्दी से जल्दी पानी निकास की व्यवस्था किजाय नियमित सफाई करवाई जाए और कचरा वाहन कालोनी के बाहर आकर कचरा इकट्ठा करें इन्हें सड़क तक आने को मजबूर नही करे।

कांग्रेसनेताओ ने उखाड़ी गाजरघास

कॉलोनी के बाहर बहुतायत गाजरघास खड़ी है उसे सीएमओ के सामने ही कांग्रेसनेताओ ने उखाड़ना शुरू की उसके बाद नगर परिषद का कचरा वाहन ओर सफाईकर्मी भी आनन फानन में वहां पहुंचे ओर कॉलोनी में सफाई अभियान चलाया।

मलिन बस्ती नही संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर कालोनी नाम होना चाहिए

कांग्रेस नेतागणों ने प्रशासन व नगरपरिषद से मांग की है कि स्टेशन रोड स्थित गरीब व्यक्तियों के रहने वाली कालोनी को वर्तमान में मलिन बस्ती के नाम से जाना जाता है जो कहि से कही तक उपयुक्त नही है भविष्य में उसे बाबावसाहेब अंबेडकर कालोनी के नाम से ही जाना जाए।

डिप्टी सीएम के विकास की पोल खोलती मलिन बस्ती

कांग्रेस नेता एवं पार्षद विजेश मालेचा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम जगदीश जी देवड़ा विकास को लेकर बड़ी बड़ी बातें करते है उनके विकास की पोल विधानसभा मुख्यालय पर बनी मलिन बस्ती कर रही है उनकी विधानसभा के प्रजापति जी को अपनी बात बताने के लिए प्रशासन के यहां आवेदनों के साथ लोटन यात्रा करना पड़ रहे है पूरा सिस्टम भ्र्ष्टाचार की भेंट चढ़ा हुवा है

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस के महामन्त्री अनवर मंसूरी,जगदीश शर्मा,अमानत पठान,विनोद तंवर,दशरथ सिंह चौहान,रिजवान पठान,मदन खटीक,रवि वर्मा,कल्लुभाई मेव,रियाजुद्दीन पठान,किशोर माली,श्यामाबाई, रुकसाना बी,शेरुनिशा बी,पायल सीमा,रुबीना सहित बड़ी संख्या में रहवासी मौजूद थे।

ये भी पढ़े –सब जूनियर अंडर 14 राष्ट्रीय स्तर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में एडीफाई शिशुवन स्कूल के छात्र का चयन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment