कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कांग्रेस नेता ग्रामीण क्षेत्र में।

Shares

कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर कांग्रेस नेता ग्रामीण क्षेत्र में।

मल्हारगढ़।कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर 28 मार्च को जिला कांगेस की प्रभारी श्रीमती अर्चना जी जायसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं मन्दसौर विधायक विपिन जी जैन व वरिष्ठ कांग्रेस नेतागणों की उपस्थिति में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर चुनाव प्रचार का श्री गणेश करेंगे सम्मेलन की सफलता को लेकर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजेश मालेचा,कार्यकारी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कन्हैयालाल पाटीदार ने सोमवार को बही,बालागुड़ा, नालिखेड़ा,सेमली,सूपड़ा,गांवों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व वरिष्ठजनों से चर्चा कर सम्मेलन सहभागिता करने को लेकर निमंत्रण दिया।
इस मौके पर विजेश मालेचा ने कहा कि भाजपा से आमजन का मोहभंग होचुका है वर्तमान सांसद हर मोर्चे पर विफल होगए है उन्होंने कभी भी किसान,गरीब मजदूरों के हित की बात नही की नही क्षेत्र में कोई उपलब्धि उनके खाते में है।
इस मौके पर जिला कांग्रेस के महामन्त्री बाबुखा मेवाती नारायणगढ़, सेक्टर अध्यक्ष परमानंद पाटीदार,अम्बालाल पाटीदार, किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार,कंवरलाल चौहान,मुकेश राठौर तुलसीराम चन्द्रावत,हेमन्त चौहान,विक्रम काटका,विनोद मालवीय आदि मौजूद थे।

ये भी पढ़े – सिंगोली में फुल ढोल की धूम, नगर में निकले भगवान के बेवाण,प्रभु के जयकारो से गुंजा नगर

Shares
ALSO READ -  ग्राम मोड़ी स्थित सुप्रसिद्ध आरोग्यधाम महामाया मोड़ी माताजी में दानपात्र खोला गया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment