सामुदायिक भवन की भूमि को मिली अतिक्रमण से मुक्ति
प्रशासन और तहसीलदार की कठोर कार्रवाई
प्रतापगढ़, 16 जुलाई। प्रतापगढ़ के पंचायत समिति असावता के ग्राम
भनावदा में सामुदायिक भवन की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है अतिक्रमण के दोषियों, रामलाल पिता किशनलाल, नारायणलाल पिता रामलाल (शिक्षक), और लक्ष्मीनारायण पिता रामलाल मीणा, द्वारा घांस की झोंपड़ी, कूड़ा कचरा और टिन के बाड़े बनाकर अतिक्रमण किया गया था। इसे प्रशासन द्वारा त्वरित नप्ती और चिन्हित कर हटाया गया है उल्लेखनीय है की प्रतापगढ़ तहसीलदार उज्ज्वल जैन ने अतिक्रमण के खिलाफ संज्ञान में लेते हुए एक विशेष टीम को गठित कर अतिक्रमियों को मौके पर बेदखल किया गया। इस टीम में चंद्रशेखर गौड़, भू. अ. नि. ललिता भानेकर, भू. अ. नि. भूपेंद्र चुंडावत, श्यामा कुमारी मीणा निशा चुंडावत अंगुरबाला मीणा, अरविंद चौधरी, अजय सिंह राठौड और पटवारी शामिल थे अतिक्रमण को रोकने और समुदायिक संसाधनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने सख्त कार्रवाई कर अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – उदयपुर सांसद डॉ.मन्नालाल रावत ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कर छात्राओं को साइकिल वितरण की