प्रतापगढ़ एक निजी क्लीनिक में 7 साल के बच्चे की मौत की जांच के लिए कमेटी का गठन
प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय स्थित एक निजी क्लीनिक में 7 साल बच्चें की मौत के मामले में जांच कमेटी बैठा दी गई है मामले की गंभीरता को देखते हुए सीएमएचओ डॉ जीवराज मीणा ने बुधवार को निजी क्लीनिक का निरीक्षण किया उनके साथ आरसीएचओ डॉ जगदीप खराड़ी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ ईश्वरलाल मीणा भी मौजूद थे टीम के सदस्यों ने निजी क्लीनिक संचालक डॉ शंकरलाल प्रतिहार से मृतक के उपचार संबंधी जानकारी ली सीएमएचओ डॉ जीवराज ने बताया कि धरियावद निवासी सारांश पुत्र राकेश मालवीय की तबीयत बिगड़ने पर उसे शहर के मारवाड़ी कॉम्पलेक्स स्थित निजी क्लीनिक पर उपचार करवाने के लिए लाए थे। परिजनों के मुताबिक क्लीनिक संचालक डॉ शंकर लाल प्रतिहार द्वारा बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती गई जिससे उनके बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में परिजनों द्वारा हंगामा किया गया जिसको संभालने के लिए पुलिस बल को आना पड़ा। इस मामले में जिला कलक्टर महोदया द्वारा संज्ञान लेकर सीएमएचओ को इस संबंध में तथ्यात्मक जांच करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके बाद शिशु रोग विशेषज्ञों की टीम गठित कर जांच शुरू कर दी है। सीएमएचओ ने कहा कि परिजनों के आरोप की जांच की जा रही है। इस पूरे प्रकरण को जिला कलक्टर महोदया से अवगत करवाकर आगे कानून के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया