श्री राधाकृष्ण ग्रुप घंटाघर झांझरिया 2024 में कलेक्टर, एसपी ने कि मां की महाआरती

Shares

श्री राधाकृष्ण ग्रुप घंटाघर झांझरिया 2024 में कलेक्टर, एसपी ने कि मां की महाआरती

दादा फाल्के पुरूस्कार से सम्मानित पं शर्मा कीे तांडव आरती देखने पहुंची बडी संख्या में भक्तगण

मंदसौर। नगर के हृदय स्थल आजाद चौक घंटाघर पर श्री राधाकृष्ण ग्रुप द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान मां की आराधना प्रतिदिन की जा रही है। इस अवसर पर वाराणसी के तर्ज पर गंगा आरती व पारंपरिक गरबे का आयोजन प्रतिदिन हो रहे है। जिन्हें देखने के लिए बडी संख्या में मंदसौरवासी घंटाघर पधार रहे है।

बुधवार को आजाद चौक घंटाघर पर मां की आरती करने हेतु अतिथि के रूप में मंदसौर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, एसडीएम शिवलाल शाक्य, सीएसपी सतनामसिंह और कोतवाली थाना  प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह राठौर उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने मंत्रोच्चार के साथ मां अम्बे की आरती की। पं राकेश भट्ट ने मंंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ आरती संपन्न करवाई।

आरती के पश्चात् सभी अतिथियों का स्वागत ग्रुप के संरक्षक आशीष गुप्ता,श्रीमती आशादेवी अग्रवाल, महेश जुनवाल, विश्वमोहन अग्रवाल, घनश्याम खत्री, रविशंकर अग्रवाल, मोहित पालीवाल, हार्दिक हडपावत,अक्षत जैन,यश मंगल,सौरभ राठौर,मीना चौहान,जगदीश,यशवंत, कानू  आदि ने किया।

दादा साहब फाल्के पुरूस्कार से पुरूस्कृत पं शर्मा कि तांडव आरती देख मंत्र मुग्ध हो गये दर्शक

 बुधवार को दादा साहब फाल्के पुरूस्कार से पुरूस्कृत इंदौर निवासी पं विश्वजीत शर्मा तांडव आरती की शानदार प्रस्तुति दी। पं शर्मा की प्रस्तुति देख सभी दर्शक मंत्र मुग्ध हो गये और सभी ने जोरदार तालियां बजाकर श्री शर्मा का स्वागत किया। उल्लेखनीय हैं कि मंदसौर संसदीय क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन प्रथम बार हुआ।

ये भी पढ़े – निडर युवा सेवा संगठन उपाध्यक्ष द्वारा डेंगू पीड़ित को किया रक्तदान

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment