गुरू पूर्णिमा का महोत्सव परम्परागत, शांति व सद्भाव के साथ मनायें- कलेक्टर श्री सिंह

Shares

गुरू पूर्णिमा का महोत्सव परम्परागत, शांति व सद्भाव के साथ मनायें- कलेक्टर श्री सिंह

गुरू पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों के संबंध में बैठक सम्पन्न

खण्डवा – आगामी दिनों में मनाये जाने वाले गुरू पूर्णिमा महोत्सव को परम्परागत, शांति व सद्भाव के साथ मनाने के उद्देश्य से सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया कि गुरू पूर्णिमा का महोत्सव आगामी 19 जुलाई से 21 जुलाई तक मनाया जायेगा। बैठक में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर श्री के.आर. बड़ोले, श्री अरविंद चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर, एसडीएम खण्डवा श्री बजरंग बहादुर सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी एवं समिति के सदस्यगण मौजूद थे। बैठक में गुरू पूर्णिमा महोत्सव में पेयजल, स्वच्छता, सुरक्षा सहित विभिन्न मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सदस्यों से अपील की कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गुरू पूर्णिमा महोत्सव को पूरे उत्साह, उमंग, अनुशासन व परम्परागत तरीके से मनायें। उन्होंने बैठक में आश्वस्त किया कि गुरू पूर्णिमा मेले में प्रकाश व्यवस्था, मार्गो की मरम्मत, शौचालयों की व्यवस्था तथा शहर की स्वच्छता व पेयजल जैसे सभी कार्य बेहतर तरीके से सम्पन्न किए जायेंगे और प्रयास किया जायेगा कि इस उत्सव के दौरान नागरिकों को कोई परेशानी न हो। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि दादाजी मंदिर के पास एक अस्थाई चिकित्सा कक्षा स्थापित किया जायें एवं वहां डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई जाये।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने नगर निगम के अधिकारियों को त्यौहारों पर शहर में साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। साथ ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारी से कहा कि जहां सड़क मरम्मत की आवश्यकता है वहां तत्काल सुधार कार्य कराया जायें। नगर निगम के अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए गए कि त्यौहारों पर शहर में होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए आवारा पशुओं पर भी रोक लगाई जाये। बैठक में उन्होंने कहा कि गुरू पूर्णिमा उत्सव के दौरान डी.जे. के प्रयोग पर सख्त प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि गौशाला चौराहे के पास जूता स्टेण्ड एवं श्रद्धालुओं के लिए किमती सामान रखने हेतु एक अस्थाई अमानती घर के लिए जगह चिन्हित कर ली जायें, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अवैध अतिक्रमण को भी हटाने की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि सभी मिलजुलकर कार्य करेंगे तभी सभी व्यवस्थाएं दूरूस्त होगी। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि गुरू पूर्णिमा महोत्सव के दौरान मुख्य मार्ग में आने वाली मदिरा एवं मांस की दुकाने बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि गुरू पूर्णिमा महोत्सव के दौरान शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री राय ने कहा कि गुरू पूर्णिमा महोत्सव के दौरान सभी बेहतर कार्य करें और सभी वालेन्टियर्स को अलग अलग कार्य के लिए नियुक्त करें। उन्होंने यातायात व्यवस्था संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि सभी नागरिक निर्धारित जगह पर ही पार्किंग करें। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जायेगी।
बैठक में पावर पाईंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से दादाजी दरबार एवं आसपास के क्षेत्र में गुरू पूर्णिमा के अवसर पर इस वर्ष की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैठक में बताया कि सीसीटीवी केमरों के माध्यम से दादाजी दरबार व आसपास के स्थानों पर नजर रखी जायेगी।

ये भी पढ़े – मोरटक्का खेड़ी घाट में नर्मदा नदी में मिला युवक का शव।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment