एड्स को लेकर समाज से संकोच को दूर करना होगा : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

एड्स को लेकर समाज से संकोच को दूर करना होगा : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

मंदसौर

Shares

एड्स को लेकर समाज से संकोच को दूर करना होगा : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

विश्व एड्स दिवस पर कलेक्टर ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कलेक्टर ने “माय रेड प्लेज” पर किए हस्ताक्षर

मंदसौर – विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम “व्यवधान पर काबू पाना, एड्स प्रतिक्रिया में बदलाव लाना” रही। कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने विशाल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा “माय रेड प्लेज—आओ मिलकर एक कमिटमेंट लें, एचआईवी/एड्स को दूर भगाएँ” पर हस्ताक्षर किए।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने कहा कि एचआईवी/एड्स को लेकर समाज में फैले संकोच और भ्रांतियों को दूर करना होगा। उन्होंने कहा कि “बीमारी को बीमारी की तरह ही लेना चाहिए। इसके प्रति जागरूकता और सही जानकारी ही सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन है।”

कार्यक्रम में डॉ. शशि गांधी (डीन) ने एचआईवी के चार प्रमुख कारणों, जांच प्रक्रिया, एचआईवी/एड्स एक्ट 2017 तथा जांच व परिणाम की गोपनीयता पर विस्तृत जानकारी दी।

सीएमएचओ डॉ. एस.जी. चौहान ने बताया कि इस वर्ष जिले में 117 पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं तथा वर्तमान में 2158 मरीज ए.आर.टी. उपचार प्राप्त कर रहे हैं। प्रदेश में ए.आर.टी. सेवाओं में मंदसौर जिले का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा है। उपचार के परिणाम भी प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ श्रेणी के हैं।

कार्यक्रम में सुन्दरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा एचआईवी/एड्स रोकथाम पर आधारित प्रभावी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।

जागरूकता रैली जिला चिकित्सालय परिसर से प्रारंभ होकर गांधी चौराहा, बस स्टैंड होते हुए जिला प्रशिक्षण केंद्र आईपीपी-6 पर संपन्न हुई।

ALSO READ -  श्री श्री मॉ शक्ति सेवा संस्था द्वारा ग्राम ढाबला में बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रतिभागियों को 1097 हेल्पलाइन नंबर अंकित पेन एवं जागरूकता पम्पलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला एड्स नियंत्रण समिति के नोडल अधिकारी श्री राजेश रजक द्वारा किया गया।  

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *