कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा साहसिक कार्य करने पर श्रीमति आशा शर्मा को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया
मंदसौर। कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा साहसिक कार्य करने पर श्रीमति आशा शर्मा को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के जिलास्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय राजीव गांधी शासकीय महाविद्यालय के क्रीड़ा परिसर में आयोजित किया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग द्वारा साहसिक कार्य करने वाले नागरिकों मे श्रीमति आशा शर्मा पति शिवदयाल शर्मा को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। श्रीमति शर्मा को यह सम्मान विगत दिनों एक तेंदुआ मंदसौर के लक्ष्मीबाई चौराहा के पास मयुर कालोनी गली नंबर 2 मे घुस आया आने पर सबसे पहले देखकर गली मे आशा शर्मा द्वारा तेंदआ पकड़वाने की प्रथम सुचना देने का साहसिक कार्य किया, जिसके बाद वन विभाग एवं प्रशासनिक अमले के साथ पुलिस ने दलबल के साथ सभी ने रेस्क्यू किया और तेदुआ को पकड़कर गांधी सागर अभ्यारण मे छोड़ा गया। पांच घंटे तक दहषत का माहौल बना रहा था। श्रीमति शर्मा को पुरूस्कुत करने के इस अवसर पर सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेश दीक्षित, पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार मीना, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, एएसपी श्री तेरसिंह बघेल, न्यायाधीशगण, जिला अधिकारीगण, पार्षदगण, मीडिया प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग द्वारा साहसिक कार्य करने पर श्रीमति आशा शर्मा को शील्ड, प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया
WhatsApp Group
Join Now
