प्रभारी कलेक्टर श्री वैष्णव ने सीएम हेल्पलाइन की विभाग वार समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिए

Shares

प्रभारी कलेक्टर श्री वैष्णव ने सीएम हेल्पलाइन की विभाग वार समीक्षा कर निराकरण के निर्देश दिए

साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक संपन्न

मंदसौर – प्रभारी कलेक्टर श्री अमन वैष्णव द्वारा सुशासन भवन सभागृह में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित कर सीएम हेल्पलाइन के संबंध में विभाग वार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के संबंध में विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी विभाग बहुत अच्छे से निराकरण के प्रयास करें तथा शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक समाधान करके बंद करवाए। ऐसी शिकायत जो मांग आधारित है, उनको मांग में कन्वर्ट करें। लोक सेवा प्रबंधक विभागों की शिकायतों को क्रॉस चेक भी करें। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, श्रम विभाग, पीएचई विभाग, वित्त विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, पीडब्ल्यूडी, डीपीसी, सामाजिक न्याय, खनिज, आरटीओ, वाणिज़्कर, आध्यात्म, उद्यानिकी, वन विभागों की जितने भी शिकायत है। उन शिकायतों को तुरंत निराकरण के निर्देश विभागों को दिए। बैठक की दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, सभी जिलाधिकारी मौजूद थे।

ये भी पढ़े – जिला होमगार्ड विभाग द्वारा आपदा प्रबंधन की स्थिति में एसडीईआरएफ टीम व नवीन प्रशिक्षु को प्रशिक्षण दिया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment