कलेक्टर ने जिलाधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को प्रस्तावित विभिन्न प्रोजेक्ट के लक्ष्य तय कर समय सीमा में पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से एक-एक कर चर्चा कर उन्हें विभागीय लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय सीमा निर्धारित की बैठक में वन विभाग को 15 दिसम्बर तक बांस ट्रांसप्लांट के लिए 200 हैक्टयर क्षैत्र का लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री चन्द्रा ने निर्देश दिए, कि कृषि विभाग को 15 दिसम्बर तक 2 सोईल टेस्टिंग लैब एवं 31 दिसम्बर तक 15 हैप्पी सीडर का लक्ष्य पूर्ण करने की समय सीमा तय की। साथ ही 28 फरवरी 2025 तक सभी अक्रियाशील समितियों को क्रियाशील करने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री अरविंद डामोर, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, वनमण्लाधिकारी श्री एस.के अटोदे, उंप संचालक उद्यानिकि श्री अंतरसिह कन्नोजी, उप संचालक कृषि श्री बी.एस. अर्गल अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – अंतरराष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस मनाया गया