कलेक्टर एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 84 मामलों में सुनवाई की

Shares

कलेक्टर एडीएम एवं सीईओ ने जनसुनवाई के दौरान अलग अलग 84 मामलों में सुनवाई की

मंदसौर – जिला स्‍तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 84 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के नापाखेड़ा निवासी आवेदक विष्‍णु बाई ने पट्टे की जमीन पर कब्‍जा रोकने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मल्‍हारगढ़ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के आक्‍यापालरा के कैलाश मोगिया ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर सीईओ मल्‍हारगढ़ को निर्देश दिए जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के थड़ोद निवासी पेपाबाई ने भूमि पर कब्‍जे के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार मल्‍हारगढ़ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के गलियारा निवासी पार्वतीबाई ने आर्थिक सहायता राशी के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर जनपद पंचायत सीतामऊ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के कुंडला निवासी आवेदक जोरावरसिंह ने कृषि भूमि के सीमांकन के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार सीतामऊ को निर्देश दिए जांच कर कार्यवाही करे। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान न्‍यायालय आदेश का पालन करवाने, जमीन का हक दिलवाने, आर्थिक सहायता प्रदान करने, आवास योजना का लाभ प्राप्‍त करने, समग्र आईडी पर राशन प्राप्‍त करने, हेंडपम्‍प के संबंध में, वेतन राशि स्विकृत कराने व शासकीय भूमि का रास्‍ता खुलवाने इत्यादि तरह-तरह के आवेदन आये।

ये भी पढ़े – पौधा रोपण महाअभियान अंतर्गत लोक निर्माण विभाग ने 1205 पौधे रोपित किए

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment