विकास के नये प्रतिमान स्थापित करने वाले सखलेचा को भारी मतों से विजयी बनाएं,
भाजपा प्रत्याशी ने जावद क्षेत्र को विकास का सिरमौर बनाने का संकल्प दोहराया,
सिंगोली। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जावद विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा को सजग और प्रगतिशील नेता निरूपित करते हुए कहा है कि, जावद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सखलेचा ने हर क्षेत्र में नवाचार और प्रगति की प्रेरक मिसाल कायम की है। मुख्यमंत्री ने आव्हान किया कि, विकास के प्रति पूरी तरह समर्पित और सुयोग्य प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा को पुनः भारी मतों से विजयी बना कर प्रदेश में फिर से जन कल्याणकारी भाजपा सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करें।
मंगलवार की दोपहर जावद विधानसभा क्षेत्र के बड़े कस्बे झांतला में भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा के समर्थन में वृहद आम सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, पिछले चारों चुनावों में जावद क्षेत्र की जनता द्वारा ओमप्रकाश सखलेचा पर व्यक्त किये गए विश्वास की कसौटी पर वह पूरी तरह खरे उतरे हैं। जावद अँचल को पिछड़ेपन के अभिशाप से मुक्त करवाते हुए उन्होंने शिक्षा, कृषि, नारी सशक्तिकरण, युवाओं की प्रगति, उच्च शिक्षा, तकनीकी विकास, सिंचाई संसाधनों में बढ़ोतरी, कृषकों की सहायता और हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रण-प्राण से प्रयास करते हुए जावद को प्रगतिशील क्षेत्र बना दिया हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सखलेचा को पुनः अपना भरोसा तथा आशीर्वाद प्रदान कर भारी मतों से विजयी बनाइये। उनकी जीत से प्रदेश में फिर से भाजपा की कल्याणकारी सरकार के गठन के अभियान को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेंशा परिवार की तरह सरकार चलाई है और लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना, बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन, संबल एवं जननी योजना, युवाओं को स्किल डेवलपमेंट हेतु सहायता और घर-घर पानी पहुंचाने की योजनाएँ बना कर सभी परिवारों का जीवन सुखद बनाने का कार्य किया हैं।
चौहान ने कहा कि काँग्रेस ने कई दशकों तक राज किया है लेकिन कभी भी जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने, सर्व कल्याण की योजनाएं लागू करने और राष्ट्र को मजबूत करने की योजनाएं नहीं बनाई। काँग्रेस ने हमेंशा तुष्टिकरण की राजनीति की है। मध्यप्रदेश में पिछली बार 15 महीनों के लिए सरकार में बैठ कर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने संबल योजना, तीर्थ दर्शन, जननी सहायता योजना बन्द कर दी थी। उन्होंने किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारी भत्ता देने की झूंठी घोषणाएँ कर जनता के साथ छल किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने जनता को सचेत किया कि अगर गलती से भी काँग्रेस सत्ता में आ गई तो वह लाडली बहना सहित जन कल्याण की सारी योजनाएं बन्द कर देगी । काँग्रेस नेता कमलनाथ मध्यप्रदेश के लिए परदेशी हैं और वह केवल सत्ता के लिए काम कर रहें हैं । उनको यहां के विकास और जनता के दुःख दर्द से कोई लेना देना नहीं हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की पुनः सरकार बनने पर अभी चलने वाली सभी योजनाओं को और विकसित करने के साथ – साथ हर परिवार में एक रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा ।
इस अवसर पर जावद क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा कि जावद क्षेत्र मेरे लिए राजनैतिक एवं महत्वकांक्षाओं की पूर्ति का केंद्र नही हैं। यह क्षेत्र हमारे लिए हमेशा परिवार तुल्य है और यहां के विकास तथा समस्याओं के समाधान के लिए निरन्तर प्रयास हमारी जिमेदारी हैं। प्राथमिक कर्तव्य है। अपने पिताजी आदरणीय वीरेंद्र कुमार सखलेचा जी के आदर्शों के अनुरूप मैने हमेंशा जावद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए पूर्ण सत्य निष्ठा से कार्य किये हैं और आखरी सांस तक करता रहूंगा।
सखलेचा ने कहा कि जावद क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में किये गए नवाचार की सर्वत्र सराहना हुई है यह जावद अँचल के आशीर्वाद का ही सुफल हैं। मैं इस संकल्प को फिर दोहराता हूँ कि जावद क्षेत्र के मान, स्वाभिमान, सम्मान को कभी कम नहीं होने दूंगा तथा जन-जन कि अपेक्षाओं को पूरा करने के लिये अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए हमेंशा तत्पर रहूंगा।
कार्यक्रम के दौरान दो दशक में सखलेचा के प्रयासों से जावद क्षेत्र में विभिन्न क्षेत्रों में हुए विकास पर आधारित वृत चित्र का प्रदर्शन भी किया गया। प्रगति का सजीव तथ्यात्मक चित्रण देख कर कतिपय विरोधियों द्वारा विकास कार्यों को लेकर की जाने वाली निराधार आलोचनओं का भी प्रामाणिक जवाब मिला है। सभा मे साँसद सुधीर गुप्ता और जिला भाजपा अध्यक्ष पवन पाटीदार सहित क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे