नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ के साथ जनसम्पर्क किया

Shares

नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ के साथ जनसम्पर्क किया

मंदसौर। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर मंदसौर संसदीय क्षैत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री सुधीर कुमार गुप्ता के समर्थन में प्रतिदिन भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओ के साथ नगर के विभिन्न वार्डो में घर घर पहुॅचकर जनसम्पर्क कर रही है। कल श्रीमती गुर्जर ने खानपुरा क्षैत्र के वार्ड क्रं 30,31 एवं 32 में जनसम्पर्क किया । श्रीमती गुर्जर ने रविवार की शाम को वार्ड क्रमांक 6,7 एवं 9 में जनसम्पर्क किया । श्रीमती गुर्जर ने शनिवार को जनकुपुरा क्षैत्र जीवागंज एवं कालाखेत क्षैत्र के वार्ड क्रं 17,18,19 एवं 20 में जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान भाजपा  महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रितेश चावला मंदसौर विधानसभा प्रभारी श्रीमती प्रिती रोखले, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्षगण श्रीमती भावना पमनानी, श्रीमती सुनिता गुजरिया, महिला पार्षदगण श्रीमती दिव्या अनुप माहेश्वरी, शांति दिनेश फरक्या, श्रीमती निर्मला नरेश चंदवानी श्रीमती माया भावसार, श्रीमती सुनिता भावसार, श्रीमती दिपमाला रामेश्वर मकवाना महिला मोर्चा की पदाधिकारीगण श्रीमती विघा कडोतिया, रानु भावसार, वंदना भावसार, सहित कई महिलाओ भी साथ थी।

ये भी पढ़े – मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत तीन दिवसीय खेलों का आयोजन हुआ

Shares
ALSO READ -  गुरुदेव राजेंद्रसूरी जी म सा के 200 वी जन्म शताब्दी निमित राजेन्द्र जैन तरुण परिषद शाखा द्वारा गायो को हरे चारे का आहार कराया गया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment