कायस्थ समाज के अध्यक्ष बनें चंद्रशेखर निगम
मंदसौर। कायस्थ समाज जिला मंदसौर द्वारा सवार्नुमति से कायस्थ समाज का अध्यक्ष चंद्रशेखर कृष्ण चन्द्र निगम को मनोनीत किया। इसका प्रस्ताव मुकेश गौड़ ने किया सवार्नुमति से इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से स्वीकार किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र माथुर ने श्री निगम को दायित्व सौंपा एव कुशल कार्यकाल की शुभकामना दी। सवार्नुमति से कुणाल श्रीवास्तव को युवा एवं डॉ कृतिका मनीष माथुर को महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
इस अवसर पर विक्रम भटनागर, शिवराजेंद्र शास्ता ,अजय प्रधान, आशीष गौड़ (पार्षद), पं राघवेंद्र रवीश राय गौड़, महेंद्र भटनागर, सर्वेश्वर सहाय गौड़, सुनील रायज्यादा, केशव सक्सेना, अरुण गौड़, दीपेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश गौड़, आनंद कर्ण, मनीष माथुर, राजनारायण भटनागर, ब्रह्मस्वरूप गौड़, शंकरलाल माथुर, आशुतोष गौड़, योगेन गौड़ ,मनीष गौड़, रमा माथुर ,पुष्पा गौड़ आदि अनेक समाज जन उपस्तिथ थे। इस अवसर पर आशीष गौड़ पार्षद ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा की आप पूर्व समाज अध्यक्ष ब्रह्मसंस्थ श्री रविशराय जी गौड़ के पद चिह्न का अनुसरण कर समाज को नई दिशा व ऊंचाइयों पर ले जायेंगे मुझे यह हमे विश्वास हे ।