नपाध्यक्ष श्रीमति गुर्जर ने रामघाट बैराज का निरीक्षण किया

Shares

नपाध्यक्ष श्रीमति गुर्जर ने रामघाट बैराज का निरीक्षण किया

मंदसौर-नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर एवं जलकार्य समिति सभापति श्री निलेश जैन ने कल गुरुवार को रामघाट पहुंचकर यहां वर्षा को देखते हुए कडी शटर हटाने का जो कार्य किया जा रहा है उसका निरीक्षण किया, निरीक्षण के अवसर पर नगर पालिका सभापतिगण सत्यनारायण भाभी, रमेश ग्वाला जल कार्य समिति सदस्य कमलेश सिसोदिया एवं जल कार्य अमले के कर्मचारियों की उपस्थित थे नपाध्यक्ष एवं सभापति ने कड़ी शूटर जो रामघाट बैराज में लगे हैं उन्हें आगामी वर्षा के दौर को देखते हुए तत्काल हटाने के निर्देश दिए ताकि वर्षा की तेज आवक होने पर बांध को कोई नुकसान नहीं हो ।

नपाध्यक्ष श्रीमति गुर्जर एवं सभापति श्री जैन ने रामघाट व कलाभाटा बांध में जो जल संग्रहित है उसकी भी जानकारी ली और नगरपालिका कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वह जलप्रपात व्यवस्था में पूरी तत्परता से लगे रहे ।

ये भी पढ़े – दशपुर विद्यालय में कैरियर संबंधी सेमिनार का आयोजन

Shares
ALSO READ -  इंदौर की सड़कों पर डबल डेकर बस को देखकर प्रसन्न हो रही है जनता
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment