कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने गामदा में सामुदायिक भवन और दतियार में नवनिर्मित पंचायत भवन का किया लोकार्पण
प्रतापगढ़ ग्रामीण विकास और जन-सुविधाओं का विस्तार हमारी प्राथमिकता: राजस्व मंत्री हेमंत मीणा क्षेत्र के दौरे के दौरान मंत्री ने की जनसुनवाई, ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण हेतु दिए निर्देश प्रतापगढ़ | 2 जनवरी/ राजस्थान सरकार के राजस्व एवं उपनिवेशन मंत्री हेमंत मीणा ने शुक्रवार को अपने प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सुहागपुरा मंडल का सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत दतियार में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगातें दीं। दौरे के दौरान मंत्री ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई बताया कि मंत्री हेमंत मीणा ने दतियार पंचायतके ग्राम गामदा में ‘नया मंदिर दलजी बावजी’ के पास नवनिर्मित सामुदायिक भवन का विधिवत पट्टिका अनावरण कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह भवन स्थानीय ग्रामीणों के सामाजिक और धार्मिक आयोजनों के लिए एक व्यवस्थित केंद्र बनेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा ने की।
दतियार में पंचायत भवन का लोकार्पण
इसके पश्चात कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत दतियार के नवनिर्मित आधुनिक भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नया पंचायत भवन प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाएगा और ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सुविधाएं सुलभ होंगी।
जनसुनवाई के जरिए जानी जनसमस्याएं
लोकार्पण कार्यक्रमों के साथ ही मंत्री हेमंत मीणा ने सुहागपुरा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसुनवाई की। ग्रामीणों ने राजस्व, पेयजल, बिजली और सड़क मरम्मत जैसी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया। मंत्री मीणा ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि विकास कार्यों में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इन पदाधिकारियों की रही उपस्थिति दौरे के दौरान मंत्री के साथ भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र गिरी गोस्वामी, मंडल महामंत्री श्यामलाल मीणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्यामलाल मीणा, सुखराम मीणा, सूरजमल मीणा, मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मीणा, मांगीलाल मीणा, संतोष मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य ओंकारलाल मीणा, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोतीलाल मीणा, कोषाध्यक्ष रामलाल मीणा, रामपुरिया सरपंच मांगीलाल मीणा, मंडल महामंत्री रमेश मीणा रामलाल मीणा साखथली, विकास अधिकारी (सुहागपुरा) नानूराम मीणा, एवं आईटी सेल प्रमुख दीपक कुमार मीणा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित रहे। अंत में मंत्री मीणा ने सभी कार्यकर्ताओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाने का आह्वान किया।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

