भाविप को 25वां व सत्र का पॉचवां नेत्रदान प्राप्त।
भारत विकास परिषद के माध्यम से 25वां नेत्रदान संपन्न।
जावद। संपर्क सहयोग सस्कांर सेवा और समर्पण के पॉच सूत्रो से सामाजिक एवं सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहने वाली संस्था भारत विकास परिषद् शाखा जावद द्वारा अभी तक का 25वां व सत्र का पॉचवा नेत्रदान शुक्रवार को ऐरन परिवार के दिवंगत नेत्रदानी शिवप्रकाश ऐरन निवासी चित्रकुट चूड़ी गली, जावद का सम्पन्न हुआ। नेत्रदान गाेमाबाई नेत्रालय नीमच टीम द्वारा किया गया। नेत्रदान भारत विकास परिषद् के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा, शाखा अध्यक्ष मधुसुदन मुछाल, निर्मल गोयल, निरंजन गोयल, सुधीर अग्रवाल, राजेश गोयल, मनीष ओझा, दिपेश जोशी के सहयोग एवं कमल ऐरन की प्रेरणा से शोकाकुल परिवार के कैलाश ऐरन, ओमप्रकाश, वासुदेव भीमसेन, श्रीराम ऐरन, मुरारी ऐरन, राजेन्द्र ऐरन सुरेश ऐरन व स्वजनों की सहमति अनुसार भारत विकास परिषद् द्वारा सम्पन्न कराया गया। नेत्र उत्सारर्णकर्ता डॉ.सुनील शर्मा एवं सहयोगी आदित्य नारायण थे। नेत्रदान के लिऐ भारत विकास परिषद् के प्रान्तीय अध्यक्ष प्रदीप चोपड़ा ने पुनीत मानवता के सेवार्थ कार्य के लिए ऐरन परिवार का आभार व्यक्त किया। नेत्र उत्साहरणकर्ता व भारत विकास परिषद के सदस्यो ने बताया कि नेत्रदान करने से हम किसी भी देा व्यक्तियों की आंखो के अंधेरे मे उजाला ला सकते है। जिस भी व्यक्ति के नेत्र लगाये जाते है वह जिंदगी भर नही भूलता है। हम भी नेत्रदान करवाये व दूसरो को भी प्रेरित करे। जिसका भी नेत्रदान होता है उसके स्वजनो मे या परिचितो मे किसी भी एक का मोतियाबिंद का आपरेशन नि:शुल्क गोमाबाई नेत्रालाय मे किया जाता है। इस मौके पर भाविप के सदस्य सहित नगर के गणमान्य नागरिकगण व स्वजन मौजूद रहे। उक्त जानकारी संस्था के प्रांतीय मीडिया प्रभारी दिपेश जोशी ने दी।
ये भी पढ़े – वन विभाग ने आवासीय क्षेत्र से तीन कबरबिज्जूओ का रेश्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा