बाउन्ड्रीवाल फर्नीचर आरओ ल्रगवाने से विद्यालय का होगा सम्पूर्ण विकास – श्री पारीख
बाल केबिनेट मे बच्चो और पालक संघ ने रखी संयुक्त मांग
मंदसौरं। शासकीय प्राथमिक विद्यालाय डिगांवमाली में विगत 5 वर्षो से नवाचार एवं अधोसंरचना शाला विकास के कार्य निंरन्तर जारी है। इसी कड़ी मे प्राथमिक शिक्षक मनीष पारीख सर द्वारा 2 माह का वेतन दान कर पुरे विद्यालय मे चित्रकारी ज्ञान वर्धक स्लोगन एलईडी टीवी मैदान का समतलीकरण वृक्षा रोपण मे सहयोग नवीन गेट का निर्माण तथा सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षकगणों ग्रामवासीयो तथा जनप्रतिनिधियों से सत्त सहयोग एवं दान लेकर झुले चकरी लगवाए गये शैक्षणिक सामग्री एवं ऊनी कपड़ो का वितरण लगातार 5 वर्षो से किया जा रहा है। इसी कड़ी में बाल केबिनेट के नन्हे मुन्हेे बच्चो द्वारा विद्यालय की साज सजावट पेयजन आदि के लिये छोटी छोटी राशि एकत्रित की जा रही है जो सराहनीय है। बाल केबिनेट मे बच्चो और पालक संघ संयुक्त बैठक रखी गई जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों ने पालक संघ के अध्यक्ष किरण मालवीय तथा उपाध्यक्ष हेमन्त सुनार्थी के सामने बाउन्ड्रीवाल, सीमेंट कांक्रीट बैठक के लिये फर्नीचर तथा शुद्ध पेयजल के लिये आरओ वाटर प्लांट तथा खेल मैदान मे बैठने के सीमेट की 7 कुर्सीया लगवाने की मांग पालक संघ के सामने रखी जिसे पालक संघ द्वारा सहमति देते हुए एक मांग पत्र प्रधानध्यापक मनीष पारीख सर को सौपा गया। जिसे अग्रेसित किया गया। मांग पत्र उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच प्रेमबाई दशरथसिंह आंजना तथा मंदसौर नगर के सभी सामाजिक संगठनो एनजीओं को मांग पत्र देकर अवगत कराया गया। यहा यह विदित हो कि उक्त मांग पुरी होने पर शाला का सम्पूर्ण विकास होगा। अतः ग्रामवासी पालकगण इन मांगो को पुरी कराने के लिये कृत संकल्पीत है। यह जानकारी बाल केबिनेट के प्रधानमंत्री अंकित सुर्यवंशी द्वारा दी गई।
ये भी पढ़े – महिला दिवस पर अनुयोग हॉस्पिटल द्वारा