हर बीएलए कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी की नींव है – राजानी
मंदसौर विधानसभा के तीनों ब्लाकों का बूथ स्तरीय BLA-2 प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
मन्दसौर । प्रदेश में निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R.) के सफल क्रियान्वयन हेतु मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी मन्दसौर द्वारा मन्दसौर विधानसभा के दलौदा ब्लॉक का प्रशिक्षण गांव निम्बोद में हुआ । वही मंदसौर शहर व ग्रामीण दोनों ब्लाकों का बीएलए प्रशिक्षण जिला कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुआ । इस अवसर पर मन्दसौर जिला कांग्रेस प्रभारी
श्री मनोज राजानी ने पार्टी के बीएलए बने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब जमीन पर काम कर रही हे आप ही पार्टी की मजबूत नींव हो सो आप को मतदाता पुनः निरीक्षण कार्यक्रम को पूर्ण तत्परता,ईमानदारी से काम करना होगा । सरकारी बूथ लेवल ऑफिसर के साथ सहयोग कर लोगों के फॉर्म भरे व नए नाम जोड़ने व हटाने का काम भी शिद्दत से करे डरे नहीं पार्टी आप के पीछे खड़ी हे । इस अवसर पर जिला प्रशिक्षक प्रभारी श्री के.एल. गोसर ने तीनों ब्लॉकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम (S.I.R.) संबंधी विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया । प्रशिक्षण सत्र में उन्होंने फॉर्म भरने की प्रक्रिया, पात्र मतदाताओं की पहचान, नए वोटरों के पंजीयन, त्रुटि सुधार तथा नाम हटाने-जोड़ने जैसी तकनीकी प्रक्रियाओं की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी केवल फॉर्म भरवाने तक सीमित नहीं है, बल्कि आमजन की मदद कर सही मार्गदर्शन देना और निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना भी है । श्री गोसर ने बीएलए बने कार्यकर्ताओं को उनके अधिकार क्या हे वह भी बताए । साथ ही इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रहे कार्यकर्ताओं को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास हे कि आपकी सक्रिय भागीदारी S.I.R. कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देगी । अभी सिर्फ सत्यापन का कार्य चल रहा हे हमें जिम्मेदारी से कार्य करना हे और 9 दिसंबर के बाद कड़ी मेहनत, निष्ठा से कार्य करना होगा । इस अवसर पर मंदसौर विधानसभा प्रभारी श्री राजेश भरावा, मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन,पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल,प्रदेश कांग्रेस सचिव सोमिल नाहटा, राजेश सिंह रघुवंशी,जिला निर्वाचन प्रभारी राजेंद्र सेठिया,जिला सह प्रभारी पंकज सती दासानी,विधानसभा प्रभारी सादिक गोरी,मतदाता सूची कार्यक्रम शहर ब्लॉक कांग्रेस मन्दसौर प्रभारी मो.हनीफ शेख दलौदा ब्लॉक अध्यक्ष बसंती लाल सोलंकी, ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास दशोरा आदि ने भी इस अवसर पर आपने विचार रखे । प्रशिक्षण के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहर लाल नेहरू की जन्म जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण भी किया गया । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीएलए बने कांग्रेस कार्यकर्ता,महिला कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी ।