अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भाजपा महिला मोर्चा की संगोष्ठी संपन्न
प्रतापगढ़ / अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आयोजित संगोष्ठी नूतन चंद्रहास भट्ट ललित गांधी एवं सुधा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। संगोष्ठी की शुरुआत में मुख्य अतिथियों द्वारा मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया एक प्रेस विज्ञप्ति में भाजपा के जिला प्रवक्ता गोपाल धाभाई ने बताया कि संगोष्ठी तो संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एडवोकेट ललिता गांधी ने यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता ” के श्लोक का उच्चारण करते हुए सभी महिलाओं को महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि माँ भारती को निरंतर गौरवभूषित करती हमारी मातृशक्ति आज संपूर्ण विश्व में अपने सामर्थ्य का परचम लहरा रही हैं। इस अवसर पर नूतन चंद्रहास भट्ट कहा कि केंद्र सरकार की मुद्रा योजना लखपति दीदी योजना जन धन योजना स्टार्टअप इंडिया स्टैंड अप इंडिया प्राइम मिनिस्टर एंप्लॉयमेंट जेनरेशन प्रोगाम स्वनिधि एसएचजी फाइनेंशियल अस्सिटेंस आदि योजनाओं का लाभ उठाकर नारी शक्ति आर्थिक स्वावलंबन की ओर से अपने कदम सफलतापूर्वक बढ़ा रही है। ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाकर देश के विकास में बराबर की भागीदार बन रही हैं। वर्तमान समय में अंगदान के महत्व को भी नारी शक्ति को समझना होगा एवं इस क्षेत्र में भी स्वेच्छा से आगे बाढ़ मानवता हेतु कल्याणकारी कार्य करने होंगे।
इस अवसर पर महिला दिवस कार्यक्रम की संयोजक प्रशस्ति कुंवर , सहसंयोजक अनीता राणा पूर्व प्रधान सुमन मीणा महिला मोर्चा नगर महामंत्री माही वैष्णव दिवाक माता भक्त मंडल सांवरिया मंडल ग्रुप दुर्गा सपना पाटीदार, मधुबाला, कृष्णा राजपूत मधु जोशी आरती ग्रुप से कृष्णा मीना सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े –आरयूआईडीपी की ओर से महिलाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित