मडावदा का हरिश प्रतिभा बिखेरने पहुंचा भोपाल

मडावदा का हरिश प्रतिभा बिखेरने पहुंचा भोपाल

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

मडावदा का हरिश प्रतिभा बिखेरने पहुंचा भोपाल

मोरवन। इंग्लिश ओलिंपियाड के अंतर्गत वर्ड पावर चैंपियन के रूप में राज्य स्तर के लिए नीमच जिले से कक्षा 2 से 8 मे सात छात्रों का चयन हुआ।इसी क्रम में शासकीय माध्यमिक विद्यालय मडावदा जनशिक्षा केंद्र शा.उ.मा.वि. जनकपुर मोरवन से कक्षा सातवीं के लिए हरीश कुमार का चयन हुआ।
छात्र हरिश कुमार शाला में प्रारंभ से ही प्रतिभावान छात्र रहा है। पिता किसान व माता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं। राज्य स्तरीय दो दिवसीय सम्मान समारोह में छात्र हरिश मार्गदर्शिका शिक्षिका श्रीमती सीमा राठौर व उसके पालक के रूप में उनकी माता श्रीमती संगीता देवी आदरणीय जिला शिक्षा केंद्र नीमच से एपीसी श्री अंबिका प्रसाद जोशी जी के नेतृत्व में भोपाल में सम्मिलित हुए। दिनांक 20 मार्च 2025 को सभी छात्र-छात्राओं का लिखित व मौखिक परीक्षा ली गई फाइनल राउंड के लिए. वर्ड पावर चैंपियन लाइव का वर्ल्ड टीम द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा के उपरांत शिक्षकों का भी टेस्ट लिया गया टेस्ट के दौरान लिखित व मौखिक दोनों प्रकार की परीक्षा सभी शिक्षकों की ली गई। सभी छात्रों में से टॉप सिक्स छात्रों का चयन किया गया. अगले दिन दिनांक 21 मार्च 2025 को टॉप 6 छात्रों का सुबह 10:00 भोपाल के डायट प्राचार्य,जिला शिक्षा अधिकारी, राज्य शिक्षा केंद्र के सभी आदरणीय शिक्षक अधिकारी, भोपाल के माननीय मंत्री आदि सभी की उपस्थिति में टॉप 6 बच्चों का लाइव स्क्रीन पर टेस्ट लिया गया जो बहुत ही रोमांचक था । छात्रों की प्रदर्शनी देखने योग्य थी. इसके उपरांत प्रत्येक राज्य से आए हुए सभी शिक्षकों व छात्रों का सम्मान के रूप में छात्रों को टेबल बहुत ही सुंदर बॉक्स वह प्रमाण पत्र दिया गया। आगे छात्रों को मुंबई के लिए राष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार किया जा सके । राज्य शासन द्वारा सभी छात्रों को ट्रेक शुट प्रदान किये गए । इस संबंध में मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती सीमा राठौर ने बताया है कि हम शाला में शासन की प्रत्येक गतिविधि को छात्रों के सर्वोंगीण विकास के ध्येय को लेकर कार्य करते है। शाला स्टाफ पूर्ण मनोयोग से सतत शाला विकास के लिए कार्य करते है । श्रीमती राठौर ने शाला मे शैक्षिक वातावरण के लिए मार्गदर्शन के लिए जनशिक्षक श्री रमेश गोस्वामी कमल राठौर का व सहयोग के लिए शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष व ग्राम पंचायत मडावदा के सरपंच श्री लालाराम जी रावत का आभार व्यक्त किया।

ALSO READ -  जल गंगा संवर्धन अभियान तहत कुएं के रिचार्ज के लिए गड्ढे का किया जा रहा निर्माण

ये भी पढ़े – नगर मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शीतला सप्तमी का पर्व परम्परानुसार उत्साह के साथ मनाया गया।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *